एक्सप्लोरर
Advertisement
Cucumber Drink Benefits: गर्मियों में पिएं खीरे से बनी ये ड्रिंक, फायदे इतने कि सोच भी नहीं सकते
Cucumber Drink for Weight Loss: गर्मियों खीरे से बनी ये ड्रिंक आपको कई तरह से फायदा पहुंचाएगी. इससे इम्यूनिटी बूस्ट होगी साथ ही ये पेट को भी ठंडा रखेगी.
Cucumber Detox Water: बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने और वजन घटाने (Weight Loss) के लिए आप खीरे से बनी ड्रिंक पी सकते हैं. खीरे से बना डिटॉक्स वाटर (Detox Water) आपको कई तरह से फायदा पहुंचाएगा. ये डाइजेशन को ठीक करने के साथ इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और स्किन के लिए भी अच्छा है. जानिए इसे बनाने का तरीका-
सामग्री
- 1 लीटर पानी
- 3 खीरे
- 4 नींबू
- एक मुट्ठी पुदीने की पत्तियां
इस तरह बनाएं
- सबसे पहले खीरे और नींबू को पतला पतला काट लें. पुदीने की पत्तियों को भी काटकर रख लें.
- अब एक जग में पानी लेकर खीरे, नींबू और पुदीने की पत्तियों को इसमें डालें.
- इसे मिला लें और जग को लिड से कवर कर दें.
- अब जग को फ्रिज में कुछ घंटों के लिए रख दें या चाहें तो इसे रात भर के लिए रख सकते हैं.
- इसे चिल्ड सर्व करें. आप इसे ज्यादा बनाकर रख सकते हैं और चाहें तो दिनभर भी थोड़ा थोड़ा करके इस डिटॉक्स वाटर को पी सकते हैं.
- डिटॉक्स वाटर को नियमित रूप से पिएं. खास करके गर्मियों में. ये आपको तरोताजा रखेगा साथ ही वजन घटाने में भी मददगार होगा.
खीरे से बनी छाछ
खीरे से हेल्दी छाछ भी बना सकते हैं. ये इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर पेट को ठंडा रखने तक कई तरह से फायदा पहुंचाएगी.
सामग्री
- 1 कप दही
- आधा ग्रेट किया हुआ खीरा
- 2 चम्मच कटी हुई पुदीने की पत्तियां
- 1 चम्मच भुना-कुटा जीरा
- आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- काला नमक स्वादानुसार
- धनिया गार्निश करने के लिए
बनाने की विधि
- सबसे पहले दही, खीरे, पुदीने की पत्तियों को एक ब्लेंडिंग जार में ब्लेंड कर लें.
- इसमें अपने हिसाब से पानी मिलाएं. चाहें तो आप इसकी कंसिस्टेंसी पतली रख सकते हैं.
- ध्यान रहे कि 30 सेकंड से ज्यादा ब्लेंड न करें.
- अब इसे एक जग में निकालें और मसाले मिलाएं. अगर आपको पुदीने की जगह तुलसी का फ्लेवर ज्यादा पसंद है तो आप ब्लेंड करते समय इसमें तुलसी के पत्ते या धनिया पत्ती भी मिला सकते हैं.
- इसे सर्विंग ग्लास में निकालें और गार्निश करके सर्व करें. काला नमक न डालना चाहें तो इसमें सेंधा नमक मिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Green Chilli Fry Recipe: कुछ स्पाइसी खाने का मन हो तो झटपट बनाएं ग्रीन चिली फ्राई, जानिए रेसिपी
Cooked Chicken Storage: पके हुए चिकन को फ्रिज में स्टोर करके खाने से क्या होता है? जानिए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion