Petha Halwa Easy Recipe: हिंदू धर्म में सावन के महीने का एक विशेष महत्व है. इस महीने में लोग हर सोमवार को महादेव की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं.सोमवार (Somvar Vrat) के व्रत को विशेष रूप से कन्याएं रखती हैं जिससे वह मनपसंद पति प्राप्त कर सकें. इस साल यह महीने 14 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त (Sawan 2022 Date) को खत्म होगा. अगर आप भी हर सावन के सोमवार को व्रत रखते हैं तो इस दौरान अपने खान-पान की सही तरीके से ध्यान रखना बहुत जरूरी है. सही ढंग से ध्यान न रखने के कारण अपनी सेहत पर असर पड़ सकता है. अक्सर लोग सावन के व्रत में पेठे का हलवा (Petha Ka Halwa) बनाते हैं. यह स्वाद में बहुत अच्छा लगता है.
अगर आप भी व्रत के दिन कुछ टेस्टी और मीठा खाना चाहते हैं तो कुछ ही मिनटों में पेठे का हलवा (Petha Halwa Recipe) बना सकते हैं. हम आपको इस हलवे की आसान रेसिपी बताने वाले हैं. इसके साथ ही इसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री (Petha Halwa Ingredients) के बारे में भी बता रहे हैं-
पेठे का हलवा बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
पेठे-आधा किलो
घी-1/4 कप
चीनी-1 कप
किशमिश-1 बड़ा चम्मच
काजू-2 चम्मच
पिस्ता-5 से 6
दूध-2 चम्मच
केसर-1 चुटकी
पेठे का हलवा बनाने के लिए चाहिए ये चीजें-
1. सबसे पहले एक कटोरी में दूध में केसर डालकर रख दें.
2. इसके बाद पेठे को छोकर अच्छी तरह से कद्दूकस करके रख दें.
3. इसके बाद पैन में घी डालकर इसमें पेठा डालें और उसमें पानी सूखने तक पकाएं.
4. इसके बाद इसमें शक्कर डालें.
5. इसके बाद इसमें केसर और बाकी ड्राई फ्रूट्स डालकर पकाएं.
6. आपका पेठे का हलवा तैयार है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Cooking Tips: नॉन वेज लवर्स वीकेंड पर बनाएं चिकन मशरूम मसाला, जानें इसकी आसान रेसिपी
Kitchen Tips: टेस्टी और चटपटा खाने का है मन तो घर पर बनाएं दही समोसा चाट, यह रहा बनाने का आसान तरीका