एक्सप्लोरर
Mohanthal Recipe: इस दिवाली इस गुजराती मीठे पकवान से करें मेहमानों का स्वागत, मोहनथाल खा कर तारीफ करते थकेंगे नहीं लोग
Diwali Special Recipe : इस दिवाली पर मेहमानों को खिलानी है खास और हेल्दी मिठाई तो घर पर बनाएं मोहनथाल. इसे बनाना आसान है. यह कम समय में ही तैयार हो जाता है. फॉलो करें मिठाई बनाने की आसान सी रेसिपी...
![Mohanthal Recipe: इस दिवाली इस गुजराती मीठे पकवान से करें मेहमानों का स्वागत, मोहनथाल खा कर तारीफ करते थकेंगे नहीं लोग Diwali 2022 Special mohanthal recipe Recipe in hindi Mohanthal Recipe: इस दिवाली इस गुजराती मीठे पकवान से करें मेहमानों का स्वागत, मोहनथाल खा कर तारीफ करते थकेंगे नहीं लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/6397773f4f1a343b79d444ef10f0b37c1666515640121506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोहनथाल रेसिपी
Mohanthal Recipe : दिवाली अपने सांस्कृतिक महत्व के अलावा नए कपड़ों, सुंदर रंगोली, घर की साफ-सफाई, सजावट और तरह-तरह के पकवान व मिठाइयों के लिए जानी जाती है. इस पांच दिवसीय त्योहार में धनतेरस, दीपावली, भाई दूज एक के बाद एक आते हैं. इसके बात छठ का पर्व भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में इन त्योहारों पर मिठाइयां खाने और खिलाने का दौर चलता है. ऐसे में आप अपने घर में ही मिठाइयां तैयार कर सकती हैं. हम आपके लिए मोहनथाल बनाने की आसान रेसिपी (Mohanthal Recipe) लेकर आए हैं. इस गुजराती मिठाई का नाम पढ़ते ही आपके मुंह में पानी आ गया होगा. आप कम समय में ही घर में इस स्वादिष्ट मिठाइ को तैयार कर सकती हैं. वहीं, आपके रसोई में मौजूद सामग्री से ही इसे बनाया जा सकता है.
सामग्री
मोहनथाल बनाने के लिए
बेसन- 2 कप
घी, दूध, मावा- एक-एक कप
शक्कर- मात्रा के अनुसार पिसी हुई
पानी- मात्रा के अनुसार
इलायची का पाउडर
ड्राई फ्रूट्स- 1 कप बारीक कटे
ऐसे बनाएं स्वादिष्ट मोहनथाल
1. सबसे पहले एक बड़े बर्तन में 2 कप बेसन निकाल लें. अब एक पैन में 1 चम्मच घी गर्म करें.
2. अब बेसन और मावा को हल्की आंच पर अच्छी तरह से भून लें और गैस बंद कर.
3. इसके बात इस भुने हुए बेसन व मावा को एक बोल में निकाल लें.
4. अब बेसन में दूध डालकर इसका डो तैयार करें. अब इसे 20 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें, ताकि यह अच्छी तरह से फूल जाए.
5. इसके बाद एक पैन में 1 कप चीनी के साथ आधा कप पानी डालकर चाशनी तैयार करें. इसे आप 10 मिनट तक पकने दें.
6. जब चाशनी तैयार हो जाए, तो इसमें बेसन डाल दें और इलाइची पाउडर, 1 चम्मच घी डालें.
7. अब धीमी आंच पर पकाएं. अब इस मिक्सचर को ट्रे में निकाल दें और प्लेन करके चम्मच की मदद से चारों ओर से बराबर कर दें.
8. इसे आप बादाम, काजू और किशमिश डालकर गार्निश करें.
9. लीजिए तैयार है टेस्टी दानेदार मोहनथाल.
10. ठंडा होने के बाद इसे चौकोर आकार में काटें और सर्व करें.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)