Dates Milk Shake Recipe: ईद के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लोग घर में जोरों शोरों से इस त्योहार की तैयारी में जुटे हैं. रमजान के खास मौके पर खजूर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. रोजेदार खजूर खाकर ही अपना रोजा खोलते हैं. गर्मियों के मौसम में आप ईद के खास मौके पर घर पर आने वाले मेहमानों के लिए खजूर से बनी खास ड्रिंक (Dates Milk Shake) को सर्व कर सकते हैं.
बता दें कि खजूर खाने में जितना स्वादिष्ट होता है सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है. यह हमारे पाचन तंत्र को मजबूत रखने में मदद करता है. इसके साथ ही यह ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद करता है. यह शरीर की हड्डियों को भी मजबूत बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह ब्रेन हेल्थ के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है. तो चलिए हम आपको ईद के मौके पर खजूर मिल्क शेक की आसान रेसिपी (Dates Milk Shake Recipe) के बारे में बताते हैं जिसे आप मेहमानों को सर्व कर सकते हैं-
खजूर का मिल्क शेक बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
खजूर- 15
शहद- 3 चम्मच
दूध- आधा लीटर
नारियल- 50 ग्राम
खजूर का मिल्क बनाने का आसान तरीका-
-ईद के खास मौके पर खजूर मिल्क शेक बनाने के लिए सबसे पहले आप खजूर लें और इसके सभी बीज निकाल दें.
-इसके बाद खजूर को धोकर दूध में थोड़ी देर के लिए भिगोकर रखें दें.
-कम से कम खजूर को 2 घंटे के लिए दूध में भिगोकर रखें और इसके बाद इसे ब्लेंडर में डाल दें.
-दूध में खजूर रखने से यह मुलायम हो जाएगा.
-खजूर के साथ शहद और दूध डाल दें और ब्लेंडर चलाएं.
-अब आपका खजूर मिल्क शेक तैयार है.
-इसे 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
-इसमें नारियल डाल दें.
-जब यह ठंडा हो जाएं तो इसे मेहमानों को सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Summer Recipe: गर्मियों के सीजन में घर बनाएं मैंगो श्रीखंड, ये है इसकी आसान रेसिपी
Kitchen Tips: वीकेंड पर बनाएं मखाने आलू स्पेशल टेस्टी सब्जी, जानें इसकी आसान रेसिपी