Kitchen Hacks to Remove Bugs from Sooji: कई बार किचन में बहुत सी चीजें ज्यादा मात्रा में आ जाती है. ऐसे में लंबे समय तक यह चीजें ऐसी ही पड़ी रहती हैं जिस कारण बाद में यह खराब हो जाती हैं या फिर उन चीजों में कीड़े लग जाते हैं. बहुत से डिशेज (Sooji Dishes) में हम सूजी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, अगर इसे ठीक से स्टोर (Tips to Store Sooji) ना किया जाए तो इसमें बहुत जल्दी कीड़े लग जाते हैं. सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि इन कीड़ों को निकलना बहुत कठिन हो जाता है क्योंकि यह बहुत छोटे और सफेद रंग के ही होते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग सूजी को फेंक देते हैं. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से सूजी में पड़े कीड़े (Bugs in Sooji) को निकाल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस उन हैक्स (Kitchen Hacks to Store Sooji) के बारे में-


नीम की पत्तियों (Neem Leaves) का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि नीम की पत्तियां सूजी में लगे कीड़ों को निकालने में बहुत मददगार है. अगर आपके सूजी में कीड़े लग गया है तो इसे निकालने के लिए आप एयर टाइट कंटेनर में नीम की 10 से 12 पत्तियां को रखें. दो से तीन दिन के बाद आप कंटेनर चेक करें. आपका सारी कीड़ा निकल जाएगा.  


कपूर (Camphor) का करें इस्तेमाल
सूजी में लगे कीड़े को निकालने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कपूर को यूज करने के लिए सबसे पहले आप सूजी को अच्छी तरह से छान लें. इसके बाद आप इसमें कपूर मिलाकर रख दें. 1 से 2 घंटे में ही कपूर की गंध से सारे कीड़े मर जाएंगे.


धूप से दूर भगाएं कीड़े
आपको बता दें कि सूजी के कीड़ों को भगाने में धूप बहुत कारगर है. सबसे पहले सूजी की अच्छी तरह से छान लें. इसके बाद आप धूप में इसे कम से कम 2 से 3 घंटे तेज धूप में रखें. बीच-बीच में सूजी में हाथ फेरते रहे. इसे सारे कीड़े को भाग जाएंगे या मर जाएंगे. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.