Instagram Photo Tips: इंस्टाग्राम पर अपनी फूड ब्लाॅगिंग की तस्वीरों के लिए अपनाएं ये टिप्स, छा जाएंगे आप
Food Blogger: आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना है कि आप इन तस्वीरों या वीडियो को बिनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है, आइए जानें.
Instagram Photo Tips: अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो डालने के शौकिन हैं तो यह खबर आप के लिए है. जी हां, बहुत से लोग होते हैं जिन्हें अलग अलग रेस्तंरा या जगह पर जा कर डिफरेंट वैरायटी के फूड की तस्वीरें लेना या उसे शेयर करना पसंद होता है. आप की यही शौक आपको फेम भी दे सकती है. आइए जानते हैं कैसे. आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना है कि आप इन तस्वीरों या वीडियो को बिनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है, आइए जानें.
काॅम्पोजिशन
जरूरी नहीं है कि ब्लाॅगर बनने के लिए आपके पास डिएसएलआर कैमरा ही हो. आप मोबाइल के जरिए भी अच्छी तस्वीर ले सकते हैं. आपको बस प्रोफेशनल की तौर पर सोचना है कि फोटो कैसी लेनी है इसकी डीटले सेाचें. यह फ्रेम में कैसा दिखेगा इसका ध्यान रखें. यह फैंसी नहीं बल्कि दिलचस्प होना जरूरी है. जैसे आप आधा खाया हुआ कप केक की तस्वीर ले सकते हैं यह पूरे कप केक की तुलना में ज्यादा आकर्षक दिखता है. तस्वीर लेते समय रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करें इससे ओबेजक्ट का रंग उभर कर आएगा.
लाइट
जब भी आप ओबजेक्ट की तस्वीर लें तो कोशिश करें कि उसे नेचुरल लाइट में लें. इनडोर लाइटिंग आपके शाॅट्स में समपाट दिखा सकती है. इसलिए खाने को बाहर ला कर उसे नेवुरल लाइट में उसकी तस्वीर लें. या फिर घर पर कहीं ऐसी रोशनी आती है तो वहां फोटो लें.
शेप के साथ करें एक्सपेरिमेंट
अगर आप खुद ही खाना बना रही हैं तो कोशिश करें कि सब्जियों को अलग अलग आकार में काटें. इससे खाना और भी आकर्षक दिखेगा.
अपना फ्लैश न करें इस्तेमाल
कोशिश करें कि आप अपने मोबाइल का ही फ्लैश ऑन कर के ओबजेक्ट की तस्वीर ना लें. इसके लिए आप टाॅर्च या फिर दूसरे फोन के फ्लैश को आॅन करें.
चीजों को धुंधला करें
केवल खाना को दिखान के लिए उसके आस पास कच्ची सब्जी या फल रखें और उसे ब्लर कर दें. इससे केवल खाने पर ही फोकस जाएगा.
बिखेरे नहीं
खाने की प्लेट के अंदर या आस पास बहुत सी चीजें एक साथ न बिखेरें. आसपास ऐसे कोई ओबजेक्ट ना रखें कि आपके मेन खाने से फोकस हट जाए. आपको बस खाने पर ही फोकस करना है.
हैशटैग का रखें ध्यान
हैशटैग से देखने वाले आसानी से अपनी पसंद की चीजें सर्च कर पाते हैं. आपको अपनी शेयर की गई तस्वीर या वीडियो पर व्यूज चाहिए तो सही और ट्रेंडिंग हैशटैग लगाएं साथ ही कोशिश करें कि बहुत अधिक हैशटैग ना हो.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Alovera Benefits: वजन करना है कम तो इन तरीकों से करें एलोवेरा का सेवन, तुरंत दिखेगा फर्क
Joint Pain: आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से जोड़ों के दर्द को इन नेचुरल तरीकों से करें खत्म