Raw Vegetables: कई कच्ची सब्जियों को सलाद के रूप में खाया जाता है. खीरा, टमाटर, पत्तागोभी जैसी सब्जियों का सलाद पोषक तत्वों से भरपूर होता है, लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी हैं, जिन्हें भूलकर भी कच्चा नहीं खाना चाहिए. इससे गंभीर नुकसान हो सकते हैं. सब्जियों के कच्चा रहने से इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स का पूरा फायदा नहीं मिल पाता. इन सब्जियों को हमेशा उबाल कर, स्टीम या रोस्ट करके खाएं. ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
बैंगन
कच्चा बैंगन खा लेते हैं तो ये आपके पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है. बैंगन को कच्चा खाने से उल्टी और पेट में ऐंठन की समस्या हो सकती है. बैंगन में मिलने वाला सोलनिन न्यूरोलॉजिकल और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या के लक्षण पैदा कर सकता है. जब भी बैंगन खाएं, इसे अच्छे से पका लें.
पालक
पालक में फोलेट होता है. इसे कभी कच्चा न खाएं, हमेशा स्टीम करके, उबाल कर या अच्छी तरह से पकाकर खाएं. इससे फोलेट के स्तर को बैलेंस रखने में मदद मिलती है.
मशरूम
मशरूम को हमेशा पका कर खाएं. इसे पकाकर खाने से ही आपको इसके सभी पोषक तत्व मिलेंगे. मशरूम को ग्रिल करके या उबाल कर खाएं. ग्रिल करने से मशरूम में पौटैशियम की मात्रा बढ़ जाती है.
आलू
कच्चे आलू में सोलेनाइन नामक टॉक्सिन होता है. कच्चा खाने से गैस, उल्टी और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. आलू को उबालकर या फ्राई करके खाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.