Paneer Bread Pizza: घर में बनाएं तवा पनीर ब्रेड पिज्जा, इस आसान रेसिपी को करें फॉलो
Paneer Bread Pizza: अगर आप भी बच्चों के लिए कुछ टेस्टी डिश बनकर तैयार करना चाहती है तो कम समय में बनने वाली इस आसान रेसिपी को फॉलो कर घर पर ब्रेड पिज्जा बना सकते हैं.
अधिकतर बच्चे कुछ टेस्टी और अच्छा खाना चाहते हैं, ऐसे में हर मां इस बात को लेकर ज्यादा कंफ्यूज रहती है कि आखिर ऐसा क्या बनाएं, जिससे उनका बच्चा बड़े चाव से खा सके. अगर आप भी इस चीज को लेकर परेशान है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको तवा ब्रेड पिज्जा रेसिपी बताएंगे. इस रेसिपी को फॉलो कर आप ब्रेड की मदद से घर पर ब्रेड पिज्जा बना सकती हैं. इसे बनाने का तरीका बेहद आसान है. आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में.
ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी. जैसे सैंडविच वाले ब्रेड स्लाइस, बटर, पिज्जा सॉस, टोमेटो सॉस, एक बारीक कटा प्याज, बारीक कटी शिमला मिर्च, टमाटर बारीक कटा हुआ, पनीर के टुकड़े, कॉर्न के दाने, चिल्ली फ्लेक्स, ऑरिगेनो और चीज़. इन सब चीजों का इस्तेमाल कर आप कम समय में ब्रेड पिज्जा बना सकते हैं.
ब्रेड पिज्जा आसान रेसिपी
ब्रेड पिज्जा रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले आपको ब्रेड के ऊपर पिज्जा सॉस या टोमेटो सॉस को अच्छी तरह लगाकर फैला दें. अब इसके ऊपर प्याज और बाकी कटी सब्जियां और पनीर के टुकड़े बिखेर दें. अच्छे तरीके से टॉपिक करने के बाद आप ओरिगैनो और नमक डाल दें. अब एक पैन को गर्म करें, पैन गरम हो जाए उसके बाद इसमें एक चम्मच तेल फैला दे, तेल हल्का गर्म होने पर ब्रेड को तेल के ऊपर रख दें और इसके ऊपर कद्दूकस चीज फैला दे.
चीज़ ब्रेड पिज्जा
अब ब्रेड के ऊपर एक प्लेट या कटोरी रखकर इसे ढक दें और कम आंच पर थोड़ी देर तक चीज को पिघलने दें और ब्रेड को टोस्ट होने दे. 5 से 6 मिनट बाद आप प्लेट को उठाकर देखें कि ब्रेड पूरी तरह से टोस्ट हो गई है और चीज पिघल गया है या नहीं. पिज्जा रेडी होते ही आप इसे प्लेट में निकालकर इसके ऊपर चिल्ली फ्लेक्स और सीजनिंग डाल दे. अब आप इसे चाहे तो काट कर बच्चों को खिला सकते हैं.
बिना माइक्रोवेव के बना पिज्जा
यह डिश बच्चों को काफी पसंद आएगी और वह इसे बड़े चाव के साथ खाएंगे. लेकिन ध्यान रहे रोजाना आप ब्रेड पिज्जा अपने बच्चों को ना दें, क्योंकि इससे उनकी सेहत पर असर पड़ सकता है. आप चाहे तो वीकेंड के दिन इसे बनाकर ट्राई कर सकती हैं. यही नहीं अगर आप किसी मेहमान को कुछ बनाकर खिलाना चाहती हैं, तो आप इस डिश को बना सकती हैं. यह कम समय में जल्दी बन कर तैयार हो जाता है. इस रेसिपी को बनाते समय आप बिना माइक्रोवेव का इस्तेमाल किए घर पर टेस्टी बाजार जैसा पिज्जा बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Watermelon Pizza: शाम के स्नैक्स में ट्राई करें ये खास तरबूज पिज्जा, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद