Karele Ka Achar: कम समय में घर पर तैयार करें ये टेस्टी करेले का अचार, सेहत के लिए भी है फायदेमंद
Karele Ka Achar: अधिकतर लोग खाने के साथ अचार का भी सेवन करते हैं. वहीं करेले का अचार खाने में स्वादिष्ट होता ही है साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना गया है.
अचार खाने के स्वाद को दोगुना बढ़ा देता है. ऐसे में अधिकतर लोग खाने के साथ अचार का भी सेवन करते हैं. वैसे तो अचार कई प्रकार के होते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे अचार के बारे में बताएंगे, जो खाने में स्वादिष्ट होता ही है साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है.
डायबिटीज पेशेंट के लिए टेस्टी अचार
यही नहीं इसका सेवन डायबिटीज पेशेंट के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी माना गया है. यह अचार खाने में इतना टेस्टी होता है कि कुछ लोग इसे बिना खाने के साथ डायरेक्ट खा जाते हैं. आइए जानते हैं इस अचार के बारे में.
करेले का अचार
वैसे तो करेले खाने में बहुत कड़वे होते हैं. लेकिन इसका अचार खाने को स्वादिष्ट बना देता है. अगर करेले के अचार को डायबिटीज पेशेंट खाते हैं, तो इससे उनका शुगर लेवल बराबर रहता है. आइए जानते हैं करेले के अचार को बनाने की विधि.
करेले का अचार बनाने के लिए सामग्री
करेले का अचार बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी जैसे, 1 किलो करेले (छोटे टुकड़े में कटे हुए), दो कप सरसों का तेल, एक कप मेथी दाना, एक कप राई, एक कप कलौंजी, एक बड़ा चम्मच जीरा, धनिया, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, चुटकी भर हींग, नमक स्वाद अनुसार, एक कप नींबू का रस, दो से तीन हरी मिर्च बारीक कटी हुई, इन सभी सामग्री का इस्तेमाल कर आप अचार बना सकते हैं.
करेले का अचार बनाने का तरीका
करेले के अचार को बनाने के लिए सबसे पहले आपको मसाला तैयार करना होगा. इसके लिए आप एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें, उसमें मेथी दाना, राई, कलौंजी, सौंफ, जीरा और धनिया डालकर हल्का सुनहरा कर ले. अब भुने हुए मसाले को ठंडा कर मिक्सर में पीस लें. अब अचार का मिश्रण तैयार करें, इसके लिए आपको एक बड़े कटोरे में कटे हुए करेले लेना है, इसमें नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, नींबू का रस और मिक्सर में पिसे हुए सभी मसाले डालकर अच्छी तरह मिलना होगा.
कांच की बरनी में स्टोर करें
जब यह सारी चीज मिक्स हो जाए, तब इसे एक साफ कांच की बरनी में भरकर स्टोर कर सकते हैं. आप कांच के जार को 2 से 3 दिन तक धूप में रख सकते हैं. अब आपका करेले का अचार तैयार हो गया है. अगर आप खट्टा मीठा खाना चाहते हैं, तो इसमें थोड़ी मात्रा गुड़ की मिला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mix Fruit Raita: ऐसे बनाएं कम समय में टेस्टी मिक्स फ्रूट रायता, स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद