Snacks Party With Friends: वैसे तो दोस्तों के साथ हैंग आउट या पार्टी करने का कोई स्पेशल दिन नहीं होता, लेकिन जब चार दोस्त मिल जाए तो पार्टी अपने आप ही हो जाती है. हर साल दोस्ती के दिन को और भी खास बनाने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है और उस दिन यार दोस्त मिलकर फुल ऑन एंजॉयमेंट करते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ गेट टुगेदर प्लान कर रहे हैं और पार्टी के लिए मेन्यू नहीं डिसाइड कर पा रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं दोस्तों के साथ पार्टी करने का स्पेशल और टेस्टी मेन्यू.


फ्रेंच फ्राइज 


फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ फ्रेंच फ्राइज एक अच्छा स्नैक्स ऑप्शन है. गरमागरम और क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज को पेरी-पेरी मिक्स और डिप के साथ पार्टी में सर्व किया जाता सकता है. 


मार्गेरिटा पिज्जा


दोस्तों के साथ पिज्जा पार्टी की बात ही कुछ और होती है. लेकिन इस बार आप दोस्तों के साथ मिलकर घर पर मार्गेरेटा पिज्जा बना सकते हैं. इसके लिए आपको बस पिज्जा या पास्ता सॉस, बेसिल के कुछ पत्ते और ढ़ेर सारा चीज की जरूत होगी. 


पुदीना चिकन बाइट


पुदीना चिकन बाइट एक ऐसा टेस्टी स्नैक्स है जो किसी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इसे बनाने के लिए छोटी सी रोटी बनाएं. उसके ऊपर मिंट बोनलेस चिकन और ऊपर आधा उबला हुआ अंडा लगाकर सर्व करें. 


डिमसम


दोस्तों के साथ डिमसम या मोमोज पार्टी एकदम सस्ती, टेस्टी और मजेदार ट्रीट है और अच्छी बात ये है कि आप इसमें कई तरह की वैराइटी ट्राई कर सकते हैं. जैसे- मोमोज पिज्जा, तंदुरी डिमसम. 


चिकन नगेट्स  


ये भी एक बेस्ट पार्टी स्नैक्स है.घर पर क्रिस्पी चिकन नगेट्स बनाने के लिए आपको बोनलेस चिकन की जरूरत होगी. इसे आप कॉर्नफ्लोर में डिप करें और इस स्नैक को पकाएं और आप इसे अलग-अलग डिप्स के साथ सर्व कर सकते हैं.


आलू टक 


आलू वैसे भी सभी का पसंदीदा होता है. ऐसे में आलू की ये चटपटी डिश पार्टी के मजे को दोगुना कर देती है. आप दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं तो स्नैक्स में आलू टक शामिल कर सकते हैं. आलू टक खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी होता है.  इस पर ऊपर से छिड़के हुए चटपटे मसाले किसी भी पार्टी की जान बन सकते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Skin Care: चायपत्ती से डार्क सर्कल की समस्या होगी दूर, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल


Burnt Smell: दूध में आने लगी है जलने की बदबू, घर में रखी इन चीजों से मिटेगी महक