एक्सप्लोरर
Advertisement
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं पोहा मोदक का भोग, फटाफट नोट कर लें रेसिपी
आपने अब तक तरह-तरह के मोदक खाए होंगे लेकिन क्या कभी पोहा मोदक खाया है. हम आपके लिए एक सरल रेसिपी लेकर आए हैं जो आपको घर पर प्यारे छोटे मोदक बनाने में मदद करेगी.
Poha Modak Recipe: मोदक के बिना गणेश चतुर्थी का त्योहार अधूरा है. ये मीठी छोटी छोटी खुशियां इस त्यौहार का मुख्य आकर्षण है और कहा जाता है कि ये गणेश जी का पसंदीदा भी है. आपने अब तक तरह-तरह के मोदक खाए होंगे लेकिन क्या कभी पोहा मोदक खाया है. हम आपके लिए एक सरल रेसिपी लेकर आए हैं जो आपको घर पर प्यारे छोटे मोदक बनाने में मदद करेगी. इस रेसिपी के लिए आपको बस पोहा, दूध, चीनी, घी, बादाम और काजू की जरूरत होगी. बच्चे हों या बड़े, हर किसी को ये पोहा मोदक जरूर पसंद आएंगे. तो फटाफट आपको बताते हैं पोहा मोदक बनाने की रेसिपी.
पोहा मोदक बनाने के इनग्रेडिएंट्स
- 1 कप प्रेस्ड राइस (चावल)
- 2 बड़े चम्मच कटे हुए बादाम
- 2 बड़े चम्मच कटे हुए काजू
- 1/2 लीटर दूध
- 1/2 कप चीनी
- 2 बड़े चम्मच घी
ऐसे बनाएं पोहा मोदक
- गणेश चतुर्थी पर बप्पा को उनका मनपसंद भोग लगाने के लिए आप पोहा मोदक बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले बादाम और काजू को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिये.
- एक पैन में घी गर्म करें. कटे हुए बादाम और काजू डालें. इन्हें मिलाकर 2-3 मिनिट या खुशबू आने तक भून लीजिए. भुने हुए मेवों को प्याले में निकाल लीजिए.
- एक पैन में घी गर्म करें. पोहा डालें और अच्छी तरह मिलाएँ. पोहे को लगातार चलाते हुए तब तक भूनिए जब तक उसका रंग सफेद से सुनहरा न हो जाए. पोहा को बाउल में निकाल लीजिए और ठंडा होने दीजिए.
- पोहा को ग्राइंडर में डालें. बारीक पाउडर बनाने के लिए ब्लेंड करें.
-
एक पैन में दूध डालकर तेज आंच पर रखें. एक बार जब इसमें उबाल आ जाए तो आंच को मध्यम से तेज कर दें.
-
दूध को तब तक उबालें जब तक इसकी मात्रा आधी न रह जाए. दूध निकलने से रोकने के लिए इसे हर 2 मिनिट बाद हिला दीजिए.
-
जब दूध आधा रह जाए तो इसमें चीनी डालें और पूरी तरह घुलने तक मिलाएं.
-
अब पैन में भुने हुए मेवे के साथ पिसा हुआ पोहा डालें. मिलाएं और तब तक पकाएं जब तक मिश्रण एक साथ न आ जाए और पैन के किनारे न छोड़ दे.
-
मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें. अब मोदक के सांचे को घी की कुछ बूंदों से चिकना कर लीजिए. मिश्रण को सांचे में भरें और नीचे दबाकर मोदक बना लें.
-
लीजिए हो गया आपका मोदक बन कर तैयार. अब इसे भोग में चढ़ाएं और सभी को खिलाएं.यह भी पढ़ें
गंदे बाथरूम को चमकाने के 5 आसान घरेलू उपाय, मिनटों में हो जाएगा साफ
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion