Ganesh Utsav 2022: गणेश चतुर्थी के मौके पर बनाएं पोहे के टेस्टी लड्डू! जानें इसकी आसान रेसिपी
Poha Ladoo Recipe: आपको बता दें कि पोहा से बहुत टेस्टी लड्डू बन सकता है. बता दें कि पोहा लड्डू एक फेमस साउथ इंडियन डिश है. इसे वहां घरों में खास तौर पर त्याहारों के मौके पर बनाया जाता है.
Ganesh Utsav 2022 Recipe Poha Ladoo: पोहा एक ऐसी चीज है जिसे हम कई प्रकार के ब्रेकफास्ट (Breakfast Recipe) और स्नैक्स की डिश बना सकते हैं. पोहा से हम कई टेस्टी डिश जैसे इंदौरी पोहा, पोहा कटलेट (Poha Cutlet) आदि जैसी टेस्टी डिशेज बना सकते हैं. महाराष्ट्र और पूरे देश में गणेश चतुर्थी का उत्सव (Ganesh Utsav 2022) बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. लोगों ने गणेश चतुर्थी का त्योहार की तैयारी शुरू कर दी है. इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त 2022 (Ganesh Utsav 2022 Date) को मनाया जाएगा. ऐसे में इस खास मौके पर आप बप्पा का स्वागत कुछ स्पेशल लड्डू से करना चाहते हैं तो हम आपको स्पेशल पोहा लड्डू (Ganesh Utsav 2022) के बारे में बताने वाले हैं.
आपको बता दें कि पोहा से बहुत टेस्टी लड्डू बन सकता है. बता दें कि पोहा लड्डू एक फेमस साउथ इंडियन (South Indian Dish) डिश है. इसे वहां घरों में खास तौर पर त्याहारों के मौके पर बनाया जाता है. अगर भी बप्पा को स्पेशल प्रसाद चढ़ाकर प्रसन्न करना चाहते हैं तो हम आपको पोहे के लड्डू की आसान रेसिपी (Poha Ladoo Recipe) के बारे में बता रहे हैं. इसके साथ ही हम आपको इसे बनाने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
पोहे के लड्डू बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
- पोहा-2 कप
- नारियल का टुकड़ा-आधा कप
- काजू और पिस्ता-1 कप (बारीक कटा हुआ)
- नारियल- 1 कप (कद्दूकस)
- इलायची पाउडर-आधा चम्मच
- गुड़-आधा कप
- घी-आधा कप
- दूध-आधा कप
पोहे के लड्डू बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
1. पोहा लड्डू बनाने के लिए सबसे पोहा को रोस्ट कर लें.
2. इसके बाद नारियल को भी 2 से 3 मिनट के लिए रोस्ट कर लें.
3. इसके बाद आप एक मिक्सर में पोहा, नारियल, इलायची पाउडर गुड़ डालकर पीस लें.
4. इसके बाद इसे कटोरी में निकालकर थोड़ा गुनगुना दूध मिला लें.
5. इसके बाद इसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर हाथों में घी लगा लें.
6. इसके बाद लड्डू के शेप में इसे तैयार करके रख दें.
7. आपका टेस्टी पोहा लड्डू तैयार है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Weight Loss: इन 5 मीठी चीजों को जी भरकर खाएं, नहीं बढ़ेगा वजन