हर साल की तरह इस साल भी आप बड़ी धूमधाम से गणपति बप्पा को घर पर लाना चाहते हैं और इनके साथ ये 10 दिन बड़ी खुशी से बिताना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको 10 ऐसे भोग के बारे में बताएंगे, जिसे आप कम समय में घर पर बना कर बप्पा को भोग लगा सकते हैं. आप आने वाले इन 10 दिन गणेश जी को उनकी पसंद की अलग अलग चीजें रोज खिला सकते हैं. आप इन भोग से भगवान गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन 10 भोग के बारे में.


गणपति बप्पा को लगाएं इन 10 चीजों का भोग


सबसे पहले आप भगवान गणेश को उनके प्रिय मोदक का भोग लगा सकते हैं. मोदक का भोग लगाते ही भगवान प्रसन्न हो जाएंगे. आप इन मोदक को घर पर भी बना सकते हैं और बाजार से भी खरीद कर ला सकते हैं.


इसके अलावा आप भगवान गणेश को दूसरे दिन दूध और पेड़े का भोग लगा सकते हैं. पेड़े आप घर पर बना सकते हैं,  इसके लिए आपको मावा, केसर, इलायची पाउडर, ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजों की जरूरत लगेगी.


भगवान गणेश को तीसरे दिन भोग लगाने के लिए आप बिना प्याज और लहसुन की आलू की सब्जी के साथ पूरी का भोग लगा सकते हैं. आलू और पूरी भी एक लोकप्रिय भोग है, इसे आप अपने घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. 


आप भगवान गणेश को चौथे दिन गुलाब जामुन का भोग लगा सकते हैं. यह भी एक लोकप्रिय मीठा व्यंजन है, जो भगवान गणेश को काफी पसंद आएगा. आप गुलाब जामुन बाजार से खरीद कर ला सकते हैं या फिर इन्हें घर पर बना सकते हैं.


इसके अलावा पांचवें दिन के लिए आप भगवान गणेश को मालपुए का भोग लगा सकते हैं. मालपुआ एक मीठा व्यंजन है, जिसे गणेश जी को आप भोग लगा सकते हैं. इसे आप बाजार से खरीद कर ला सकते हैं.


छठे दिन आप भगवान गणेश को उड़द की दाल के वड़े बनाकर खिला सकते हैं. इसे आप दही या चटनी के साथ भगवान गणेश को भोग लगाएं.  उड़द के वडे घर पर आसानी से कम समय में बनकर तैयार हो जाएंगे.


सातवें दिन आप भगवान गणेश को खीर का भोग लगा सकते हैं. आप घर पर चावल या फिर साबूदाने की खीर बनाकर भगवान को भोग लगा सकते हैं.


आठवें दिन आप भगवान को रसगुल्ला या फिर बेसन के लड्डू का भोग लगा सकते हैं. यह भी एक लोकप्रिय व्यंजन है.


बात करें 9 दिन की तो आप भगवान को बाटी का चूरमा बनाकर खिला सकते हैं. चूरमा एक राजस्थानी डिश है, जो भगवान गणेश को बहुत पसंद आएगी.


आप 10वें और आखिरी दिन भगवान गणेश के लिए हलवा तैयार कर सकते हैं. हलवा आप किसी भी चीज से बना सकते हैं. अगर आप चाहे तो सूजी का हलवा, सिंघाड़े का हलवा या फिर गाजर का हलवा भी बना सकते हैं.


इन चीजों का रखें ध्यान


भगवान को भोग लगाने से पहले ध्यान रहे आपको लहसुन और प्याज का इस्तेमाल नहीं करना है. आप भगवान गणेश को फल भी चढ़ा सकते हैं, फल से भी भगवान गणेश काफी प्रसन्न होते हैं. भोग हमेशा ताजा और साफ सुथरा होना चाहिए और भोग लगाने से पहले आप स्नान जरूर करें. इन सभी चीजों की मदद से आप भगवान को भोग लगा सकते हैं और गणेश जी को खुश कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Modak Recipe in Hindi: इस गणेश चतुर्थी भगवान को लगाएं लाजवाब मोदक का भोग, ये रही आसान रेसिपी