Biggest Parantha :  टेस्टी पराठे का स्वाद बेहद लाजवाब होता है. हर किसी का पसंदीदा पराठा प्लेट में सामने आ जाए तो कोई छोड़ना नहीं चाहते है लेकिन अगर यह पराठा 2 किलोग्राम और 28 इंच का हो तब...सोच में पड़ गए न. लेकिन यह सच है. हरियाणा (Haryana) के एक ढाबे पर भारत का सबसे बड़ा पराठा (Biggest Parantha) बनता है. जिसे खाने पर लाखों का इनाम भी दिया जाता है. तो फिर देर किस बात कि, चलिए जानते हैं देश के सबसे बड़े पराठे को...

 

पराठा जंक्शन के पराठे का स्वाद लाजवाब

हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में एक ढाबा है, जिसका नाम तपस्या पराठा जंक्शन है. यहां करीब 50 अलग-अलग वैरायटी के पराठे बनाए जाते हैं. दिलचस्प बात ये है कि सिर्फ देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी यहां पराठे का स्वाद उठाने लोग आते हैं. यहां का एक पराठा दो किलो का होता है। उसकी साइज 28 इंच है। देखकर ही लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इतना बड़ा पराठा खाएगा कौन.

 

पराठे का दाम कितना है

इस ढाबे पर पराठों के कीमत की शुरुआत 280 रुपए से होती है और 700 रुपए तक पराठे यहां मिलते हैं. यहां 18 इंच, 24 इंच और 28 इंच के पराठे आपको खाने को मिलते हैं.

 

कहां से आया पराठे का आइडिया

ढापे के संचालक मुकेश कुमार बताते  हैं कि 16 साल पहले उन्होंने इस ढाबे की शुरुआत की थी. तब बड़ा पराठा बनाने का आइडिया उनकी बेटी ने दिया था. बेटी तपस्या के नाम पर ही इस ढाबे का नाम है. उसके बाद पराठों की वैरायटी बढ़ती गई और आज 50 तरह के स्वादिष्ट पराठए बनाए जाते हैं.

 

​पराठा खाओ, 1 लाख का इनाम पाओ

बताया जाता है कि ढाबे पर एक साथ तीन पराठे खाने पर एख लाख रुपए का इनाम दिया जाता है. यहां जब भी प्रतियोगिता होती है, कोई भी पूरा पराठा नहीं खा पाता है. वह अपना बचा पराठा पैक करके घर लेजाता है. कई लोग हर दिन खाने की कोशिश करते हैं, हालांकि, सफलता नहीं मिल पाती है. बताया जाता है कि आजतक सिर्फ दो लोग ही इनाम जीत पाए हैं. ढाबे पर खाना खाने के बाद लोग खूब तारीफ करते हैं और पराठों के स्वाद का बखान करते हैं.

 

यह भी पढ़ें