एक्सप्लोरर
Advertisement
क्या आपने पी है कभी इंदौर की मशहूर शाही शिकंजी? घर पर बनानी है तो ऐसे बनानी पड़ेगी
इंदौर की शाही शिकंजी दही रबड़ी, ड्राई फ्रूट मिलाकर बनाया जाता है.आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं जानते हैं इसकी रेसिपी
Indori Shahi Shikanji Recipe: इंदौर में वैसे तो काफी चीजें खाने के लिए मशहूर है. इन्हीं में से एक है शाही ड्रिंक. इसे इंदौर की शाही शिकंजी के नाम से जाना जाता है. यह पीने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. इसमें दही रबड़ी, ड्राई फ्रूट मिलाकर बनाया जाता है. अगर आप इंदौर नहीं जा सकते हैं तो चिंता की बात नहीं है आप इस शाही ड्रिंक्स को घर पर ही बना कर इसका शाही आनंद ले सकते हैं. इसे बनाना बहुत ही आसान है. आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी
शाही शिकंजी बनाने की सामग्री
- दही - 1कप
- बादाम- 10 से 12 भीगे हुए
- काजू- 10 से 12 भीगे हुए
- किशमिश - 1 बड़े चम्मच भीगे हुए
- दूध -1 लीटर
- केसर के धागे- 15 से 20
- चीनी- 4 बड़े चम्मच
- इलायची- 4 दरदरी पिसी हुई
शाही शिकंजी बनाने की विधि
- एक सूती कपड़े में एक कप दही डालकर हंग कर दीजिए इससे इसका सारा पानी निकल जाएगा.
- 10 से 12 काजू बादाम पिस्ता गर्म पानी में भिगोकर रखिए.
- 1 बड़े चम्मच किशमिश भी पानी में भिगोकर रखिए
- कड़ाही को थोड़ा पानी से भिगो कर धोएं. इसमें 1 लीटर फुल क्रीम दूध डालिए.
- इसे तेज फ्लेम पर उबाल आने तक पकाएं.
- इसे लगातार चलाते हुए मीडियम हाईफ्लैम पर गाढ़ा होने दीजिए.
- एक कटोरी में 15 से 20 केसर के धागे को कड़ाही में से थोड़ा दूध निकाल कर भिगोएं.
- दूध के गाढ़ा हो जाने पर केसर दूध को इस में डालकर मिलाएं.
- थोड़ा पकाकर जब दूध लगभग आधा रह जाए तो आंच को बंद करके इसे ठंडा कर लीजिए.
- लगभग 15 मिनट बाद दूध ठंडा हो जाए तब अब दही को भी अलग बाउल में निकाल लीजिए.
- काजू बादाम और किशमिश को भी पानी से निकाल कर रख लीजिए.
- अब जूसर या मिक्सर जार में काजू बादाम दही और 4 बड़े चम्मच चीनी डालकर एकदम बारीक पीस लीजिए
- पीसने के बाद इसमें बचा हुआ दूध और चार इलायची डालकर इन्हें वापिस पीसीए.
- अब सभी मिश्रण को मिला लीजिए.इसमें भिगोई हुई किशमिश डालिए
- तैयार है आपकी शाही शिकंजी, इसे फ्रीज में रख कर ठंडा कीजिए और शाही स्वाद का आनंद लीजिए
ये भी पढ़ें: Metabolism Booster Foods: मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के लिए क्या सच में ग्रीन जूस पीना अच्छा है? यहां जानें सही जवाब
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion