Potato Peel Benefits: आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आलू हर तरह की सब्जी के साथ बिल्कुल परफेक्ट तरीके से एडजेस्ट हो जाता है. बहुत से लोग गरी पत्तेदार सब्जियां खाना पसंद नहीं करते हैं लेकिन वह लोग केवल आलू खारप ही पूरा जीवन बिता लेते हैं. वहीं आलू का पराठा हो या फिर आलू की कोई भी टेस्टी सब्जी हर चीज में वह बिना छिलके के प्रयोग किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि जिस छिलके को आप बेकार का समझकर पेक देते हैं असलियत में वह पोषक तत्वो का भंडार है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आलू के छिलके का सेवन करने से कौन-कौन सी बीमारियां दूर होती है.


आलू के छिलके में पायें जाने वाले न्यूट्रिशन- आलू का छिलका पोटेशियम का एक बड़ा स्त्रोत है. वहीं आलू के छिलके में ढेर सारा आयरन भी पाया जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन बी 3 के भी पोषक तत्व पाए जाते हैं.


ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे- आलू का छिलका आपके दिल को ठीक स काम करने में मदद करता है. यदि आप आलू का सेवन उसके छिलके के साथ करते हैं तो इसमें मौजूद पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है.


हड्डियों को मजबूत करता है- आलू के छिलकों में कुछ खनिज होते हैं जो आपकी हड्डियों को मजबूत करने का काम करते हैं. वहीं आलू के छिलके का सेवन हड्डियों के घनत्व को बनाए रखने में मदद कर सकता है.


कैंसर स बचाता है- आलू के छिलके में फाइटोकेमिकल्स भारी मात्रा में पाया जाता है. जो शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है. इसके अलावा इसमें उच्च मात्रा में क्लोरोजेनिक एसिड भी होता है.जो शरीर को कैंसर से बचाता है.


ये भी पढे़ं-


Health Care Tips: सुबह उठते ही शरीर में होता है दर्द? हो सकती है ये वजह, जानें


Health Care Tips: क्या Diabetes के मरीज खा सकते हैं कद्दू की सब्जी? जानें



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.