Health tips: अक्सर लोग सेहतमंद रहने के लिए सलाद के साथ कुछ सब्जियों को भी कच्चा खाते हैं. कच्चा सलाद और कुछ सब्जियां स्वास्थ्य के लिहाज से काफी फायदेमंद होती हैं. लेकिव क्या आपको पता है कि कुछ फल और सब्जियों को कच्चा खाने से आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है. इन सब्जियों को कच्चा खाने के आपको कई बीमारियां भी हो सकती हैं. इसके अलावा इन सब्जियों को कच्चा खाने के बाद पचाने में भी बहुत परेशानी होती है. लंबे समय तक पेट में रहने की वजह से ये सब्जियां इंफेक्शन पैदा करती हैं. आज हम आपको ऐसी 6 सब्जियों के बारे में बता रहे हैं जो आपको कच्ची नहीं खानी चाहिए.
1- गोभी, ब्रोकली और पत्ता गोभी- गोभी फैमिली की सब्जियों को कच्चा खाने से बचना चाहिए. लोग अक्सर सलाद में ब्रोकली और पत्ता गोभी खाते हैं लेकिन इन्हें कच्चा खाने से आपके पेट में गैस और अपच की समस्या हो सकती है. इसके अलावा कई लोग फूलगोभी को भी कच्चा खा लेते हैं जो सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकती है. असल में इन सब्जियों में एक तरह की शुगर होती है जो बिना पकाए पेट में नहीं घुलती. इन सब्जियों का भरपूर फायदा लेने के लिए इन्हें पका कर ही खाना चाहिए.
2- मशरूम- लोग अक्सर सलाद में कच्चा मशरूम खाते हैं. लेकिन आपको मशरूम के ज्यादा पोषक तत्व चाहिए तो इसे पका कर ही खाना चाहिए. आप चाहें तो इसे ग्रिल भी कर सकते हैं. इससे मशरूम में पोटेशियम की मात्रा बढ़ जाती है. आप चाहें तो मशरूम को उबाल कर किसी भी डिश में यूज कर सकते हैं. पका हुआ मशरूम खाने के आपको नुकसान कम और फायदा ज्यादा होगा. इसके अलावा मशरूम को अच्छी तरह से धोना भी जरूरी है.
5- बैंगन- कच्चा बैंगन भी आपके पेट को नुकसान पहुंचा सकता है. बैंगन को कच्चा खाने से उल्टी, चक्कर आना या पेट में ऐंठन की समस्या हो सकती है. बैंगन में पाया जाना वाला सोलनिन न्यूरोलॉजिकल और गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल समस्या के लक्षण पैदा कर सकता है. इसलिए बैंगन को हमेशा पका कर ही खाना चाहिए.