Health Tips: उत्तर भारत के ज्यादातर घरों में लोग खाने के साथ छाछ, लस्सी या रायता पीना पसंद करते हैं. पंजाब और हरियाणा की लस्सी तो पूरे देशभर में मशहूर है. लेकिन यूपी के मथुरा में भी गजब की लस्सी मिलती है. गर्मियों में अगर एक गिलास ठंडी मलाईदार लस्सी मिल जाए तो फिर बात ही क्या है. वहीं अगर आपको लू से बचना है तो रोज छाछ पीना फायदेमंद होता है.
लस्सी और छाछ दोनों ही पौष्टिक पेय माना जाता है. इससे हमारा पाचनतंत्र अच्छी तरह काम करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नियमित रुप से छाछ और लस्सी पीने से वजन भी कम होता है. यानि स्वाद के साथ छाछ और लस्सी आपको पतला भी बना सकती है. इसके अलावा छाछ और लस्सी कई गुणों से भी भरपूर है. दही से बनी छाछ और लस्सी में कैल्शियम, विटामिन बी 12, जिंक और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. तो आइये जानते हैं वजन घटाने के लिए छाछ या लस्सी में से कौन सा पेय पदार्थ पीना चाहिए. छाछ और लस्सी के क्या हैं फायदे और कैसे ये आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.
खाने के साथ एक गिलास छाछ पीना कई तरह से फायदेमंद है. छाछ में काफी मात्रा में पानी होता है इसलिए ये काफी हल्का पेय पदार्थ होता है. इसे आप आसानी से पचा सकते हैं. खाना खाने के दौरान छाछ पीने से आपकी प्यास भी बुझ जाती है. छाछ में काफी कम कैलोरी होती है. लस्सी या दही की तुलना में छाछ थोड़ा खट्टा होता है इसलिए इसमें कम अम्लीय पदार्थ होता है.
1 छाछ पीने से पाचनतंत्र मजबूत होता है इससे खाना पचाने में आसानी होती है
2 छाछ पीने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है पेट ठीक रहता है
3 रोज खाने के साथ छाछ पीने से वजन कम हो जाता है. छाछ शरीर में फैट जमा होने से रोकती है.
4 छाछ पीने से पेट जल्दी भरता है और आप कम खाते हैं इससे वजन घटता है.
5 छाछ पीने से खाने के बाद एसिड रिफ्लक्स को रोका जा सकता है.
वहीं लस्सी थोड़ी गाढ़ी बनाई जाती है. भूख लगने पर अगर एक बड़ा गिलास लस्सी पी ली जाए तो इससे काफी देर तक राहत मिल जाती है. हालांकि लस्सी में छाछ के मुकाबले फैट ज्यादा होता है. लस्सी चूंकि मीठी होती है तो इसमें काफी कैलोरी होती है. लेकिन स्वाद में लस्सी ज्यादा अच्छी लगती है. कई जगहों पर फ्लेवर्ड लस्सी भी मिलती है. लस्सी पीने से आपके पेट को ठंडक मिलती है और शरीर को कई फायदे मिलते हैं.
1 लस्सी पीने से कब्ज की समस्या दूर होती है और इम्युनिटी बढ़ती है
2 रोज लस्सी पीने से पेट की सूजन कम हो जाती है
3 प्रोबायोटिक्स से भरपूर होने की वजह से लस्सी पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करती है.
4 लस्सी बॉडी हीट को कंट्रोल करती है इसमें इलेक्ट्रोलाइट और पानी की मात्रा होने से शरीर को भरपूर नमी मिलती है.
5 एसिडिटी से राहत दिलाती है और लस्सी पीने से वजन भी कम होता है.