एक्सप्लोरर
Advertisement
Adrak Ka Halwa: मौसमी बीमारियों से रहना है दूर तो खाएं अदरक का हलवा, फटाफट नोट करें रेसिपी
Adrak Halwa: सर्दियों का मौसम आ रहा है. इस दौरान सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां आम हो जाती हैं. सर्दी के मौसम में इन बीमारियों से बचने के लिए आपको हर दिन अदरक का हलवा खाना चाहिए.
Adrak Halwa For Winter's : सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. इसी के साथ सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है. ठंड के मौसम में खुद को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए लोग न जाने क्या क्या जतन करते हैं. ढेर सारी दवाइयों के साथ-साथ गर्म तासीर वाली वाली चीजों को अपनी डाइट में शामिल करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप इस सर्दी बना कर खा सकते हैं.
अदरक से बनी ये डिश आपके टेस्ट के साथ साथ आपकी सेहत का भी ख्याल रखगी. तो अगर आप इससर्दी खुद को तमाम तरह की बीमारियों से बचाना चाहते हैं और अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करना चाहते हैं तो अदरक के हलवे को जरूर ट्राई करें. अदरक और गुड़ से बनी हुई ये एक ऐसी रेसिपी है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी चाव से खाएंगे और ये उनको हर तरह की परेशानियों से बचाएगी. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी..
अदरक हलवा बनाने की सामग्री
- किलो अदरक- 500 ग्राम
- गुड़- 1 कप
- बादाम- 1/2 कप
- काजू- 1/2 कप
- किशमश- 20
- घी- 2 चम्मच
- अखरोट- 1/4 कप
अदरक का हलवा बनाने की रेसिपी
1. सबसे पहले अदरक को छीलकर अच्छी तरीके से काट लें और उन्हें ब्लेंडर में डालकर मोटा पोस्ट बना लें.
2. अब ग्राइंडर में काजू, अखरोट और बादाम डालकर दरदरा मिश्रण बनाएं.
3. अब एक पैन लें और घी को गरम करें.
4. जब घी गरम हो जाए तो अदरक का मिश्रण इसमें डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
5. इस मिश्रण को करीब 15 मिनट तक चलाते रहें और अच्छी तरह भूनें.
6. अब इसमें गुड़ को डालकर अच्छी तरह से मिला लें और पूरी तरह पिघटने दें.
7. इसके बाद किशमिश और पिसे मेवे को इसमें मिला दें और करीब 5 मिनट तक या हलवा जब तक गाढ़ा न हो जाए, उसे पका लें.
8. अब हलवा तैयार हो गया है, इसे नट्स से सजा कर सर्व करें.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion