अगर ताकत बढ़ाने वाले नट्स यानि कि ड्राईफ्रूट्स की बात करें तो बादाम, अखरोट और मूंगफली सबसे प्रमुख स्थान पर आते हैं. जो लोग शारीरिक कमजोरी का शिकार होते हैं वो अक्सर इनमें से किसी एक का चुनाव करते नजर आते हैं. लेकिन हेल्थ के अनुसार देखें तो कौन से नट्स अधिक लाभकारी होते हैं, इसके बारे में हर किसी को नहीं पता होता है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि बादाम, अखरोट और मूंगफली में से कौन सा नट्स ज्‍यादा फायदेमंद होता है और इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्‍व कौन से हैं.


बादाम
बादाम में विटामिन, मिनरल्‍स, प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसलिए बादाम आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. आप इनको कच्चे या रोस्‍ट या इन्हें मीठे या नमकीन खानों में शामिल करके भी खा सकते हैं. वैसे तो बादाम को भिगोकर खाना काफी लाभकारी होता है. अमेरिका बादाम का सबसे बड़ा उत्‍पादक देश है. बादाम में हेल्‍दी फैट भरपूर पाया जाता है, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके अलावा बादाम हार्ट रोगियों के लिए भी बहुत ही लाभकारी होते हैं. बादाम विटामिन ई का अच्‍छा स्रोत होने के कारण यह एंटी-एजिंग का काम करते हैं. साथ ही यह अल्‍जाइमर्स की समस्‍या को कम करने में सहायक होते हैं. बादाम को ब्‍लड शुगर कम करने, वजन कम करने और हड्डियों को मजबूत करने के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है.


बादाम के पोषक तत्‍व है
करीब 28 ग्राम यानि कि एक मुट्ठी बादाम में काफी ज्यादा मात्रा में पोषक तत्‍व पाए जाते हैं, ये हैं:
-प्रोटीन: 6 ग्राम
-फाइबर: 3.5 ग्राम
-मैग्नीशियम: RDI का 20%
-विटामिन ई: RDI का 37%
-मैंगनीज: RDI का 32%
-वसा: 14 ग्राम (जिनमें से 9 मोनोअनसैचुरेटेड हैं)


अखरोट
अखरोट में ओमेगा-3 और एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. अगर आप रोजाना नियमित रूप से अखरोट का सेवन करते हैं तो इससे आपके मस्तिष्क की हेल्थ में सुधार होता है. इसके अलावा इसके लेवन से दिल के रोग और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों को भी रोका जा सकता है. अखरोट को आप भिगोकर, कच्‍चा या किसी व्‍यंजन में शामिल करके खा सकते हैं. इसमें लगभग 65 प्रतिशत फैट पाया जाता है, जबकि इसमें 15 प्रतिशत प्रोटीन होता है. अखरोट में और भी कई पोषक तत्‍व होते हैं.


अखरोट के पोषक तत्‍व
करीब 30 ग्राम यानि कि एक मुट्ठी अखरोट में कई पोषक तत्‍व पाए जाते हैं, ये हैं:
-कैलोरी: 185
-वाटर: 4%
-प्रोटीन: 4.3 ग्राम
-फाइबर: 1.9 ग्राम
-वसा: 18.5 ग्राम
-कार्ब्स: 3.9 ग्राम
-चीनी: 0.7 ग्राम


मूंगफली
बाकी नट्स के मुकाबले मूंगफली काफी सस्‍ते नट्स होते हैं. मूंगफली हेल्‍दी फैट और प्रोटीन से बरपूर होती हैं. अगर आप मसल्‍स बनाना चाहते हैं तो आप मूंगफली को भिगोकर खा सकते हैं. जिम करने वालों का ये एक बेहद पसंदीदा फूड होता है. यह प्रोटीन की कमी को दूर करने में सहायक है, पौरुष शक्ति बढ़ाता है, बालों और त्‍वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके अलावा यह हार्ट रोगों के लिए भी फायदेमंद है.


मूंगफली के पोषक तत्‍व
100 ग्राम मूंगफली के सेवन से आपको काफी ज्यादा मात्रा में पोषक तत्‍व मिल सकते हैं. ये हैं:
-कैलोरी: 567
-पानी: 7%
-फाइबर: 8.5 ग्राम
-प्रोटीन: 25.8 ग्राम
-कार्ब्स: 16.1 ग्राम
-संतृप्त: 6.28 ग्राम
-वसा: 49.2 ग्राम
-चीनी: 4.7 ग्राम
-ओमेगा-6: 15.56 ग्राम
-पॉलीअनसेचुरेटेड: 15.56 ग्राम
-मोनोअनसैचुरेटेड: 24.43 ग्राम


बादाम, अखरोट या मूंगफली में से क्‍या है फायदेमंद?
वैसे तो बादाम, अखरोट और मूंगफली तीनों ही बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं. लेकिन इन सभी के अपने-अपने फायदे और नुकसान भी होते हैं. कीमत की बात करें तो बादाम और अखरोट लगभग एक ही श्रेणी में आते हैं, जबकि मूंगफली काफी सस्‍ती और फायदेमंद होती है. मगर ध्‍यान रखें कि आपको इनमें से किसी भी नट्स को ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए. यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.


Janmashtami 2020: जानें कब है जन्माष्टमी का पर्व, इस मुहूर्त में करें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा