सेहतमंद रहने के लिए एक सही और अच्छे खानपान को अपनाना बेहद आवश्यक है. एक अच्छी लाइफस्टाइल और हेल्दी भोजन की आदतें आपके जीवन को बेहतर बनाती हैं. हेल्दी आहार आपको दिल से संबंधित रोगों, स्ट्रोक, कैंसर, मधुमेह और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी कई बीमारियों के खतरे को कम करने में सहायक होता है.
आप जो कुछ भी खाते हैं उसका असर आपके शरीर के साथ-साथ आपके दिमाग पर भी पड़ता है. आप क्या खा रहे हैं केवल इतना ही जरूरी नहीं है बल्कि यह भी जरूरी है कि आप उसे कैसे खा रहे हैं. एक हेल्दी लाइफ के लिए आपको संतुलित डाइट की बहुत जरूरत होती है. एक संतुलित डाइट वो डाइट होती है जिसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट, विटामिन, खनिज और फाइबर की पर्याप्त मात्रा पायी जाती है, तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे कुछ आसान सुझाव देने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपनी डाइट और अपनी जीवनशैली को बेहतर बना सकते हैं.
दिन की करें सही शुरुआत
सुबह का नाश्ता आपके दिन का सबसे आवश्यक खाना होता है. दिन की सही शुरुआत करने के लिए हेल्दी और शानदार नाश्ते का सेवन करना बहुत जरूरी है मगर इसके साथ ही यह भी जरूरी कि आप नाश्ते में क्या खा रहे हैं. आदर्श नाश्ते में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन एक अच्छी मात्रा में शामिल होना चाहिए, जिसमें अंडे, पनीर पराठा एक गलास लस्सी और मुठ्ठी भर बादाम आदि शामिल हैं.
स्नैक का सेवन सावधानी से करें
खाने के बीच बार-बार स्नैक खाना आपके वजन के बढ़ने का एक सबसे बड़ा कारण होता है. एक आदर्श स्नैक में 100 से 150 कैलोरी होनी चाहिए, जिसमें पांच से 10 ग्राम प्रोटीन और फाइबर की मात्रा होनी चाहिए. स्वस्थ स्नैक में फल, मुठ्ठीभर बादाम, भुने चने शामिल होते हैं.
प्रोटीन के साथ ऊर्जा भी लें
सेहतमंद रहने के लिए आपको प्रोटीन का अच्छी मात्रा में सेवन करना बेहद आवश्यक होता है. प्रोटीन आपके शारीरिक विकास, शरीर में सुधार और संतृप्ति देने के लिए बेहद उपयोगी होता है. प्रोटीन के स्वस्थ स्त्रोतों में मछली, चिकन, दाल, फलियों, अंडे, कम वसा वाले डेयरी उत्पाद और बादाम जैसे नट शामिल होते हैं.
मात्रा पर नहीं गुणवत्ता पर ध्यान दें
आपको खाने की गुणवत्ता पर ध्यान देंना जरूरी है न कि उसकी मात्रा पर. अच्छे स्वास्थ्य के लिए कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक आदि जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. इसके अलावा आपको साबुत अनाज, दाल, अंडे और बादाम जैसे पोषक तत्वों का सेवन करने की जरूरत होती है. इसलिए आपको अपने खाने की गुणवत्ता पर ध्यान देना जरूरी है.
हेल्दी रहने के लिए जरूरी है व्यायाम
अगर आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल नहीं अपनाते हैं तो आपकी हर चीज व्यर्थ होती है. एक अच्छी सेहत के लिए हर रोज एक्सरसाइज करना बहुत आवश्यक है. इसलिए आप हर रोज कम से कम 10 हजार कदम जरूर चलें.
Nag Panchami 2020: मिथुन राशि में चल रहे हैं राहु, इस आसानी विधि से पूजा कर पाएं शुभ फल