Homemade White Butter Recipe: घर में बना मक्खन ज्यादा पौष्टिक और स्वाद में अच्छा होता है. इसमें कोई प्रिजर्वेटिव नहीं होता. ये आसानी से बन जाता है और एक से दो हफ्तों तक इसे फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं. जानिए सफेद मक्खन बनाने का आसान तरीका-
सामग्री
3 कप मलाई
1 टेबल स्पून दही
1 कप आइस कोल्ड वाटर
4 से 5 आइस क्यूब्स
बनाने की विधि
-सफेद मक्खन बनाने के लिए आप रोजाना दूध से मलाई की लेयर को निकालकर रख सकते हैं. इसे एक कंटेनर में स्टोर करें.
-जब आपके पास पर्याप्त मात्रा में मलाई इकट्ठा हो जाए, तब इसे मक्खन में कंवर्ट कर सकते हैं.
-मलाई को जमा करते समय फ्रिज में एक बाउल में रखें. जब ये अच्छी मात्रा में इकट्ठा हो जाए, तो बाउल को फ्रिज से बाहर निकाल लें और इसे कमरे के तापमान पर आने दें.
-इसमें 2 टेबल स्पून दही मिलाएं और 6 घंटों तक रेस्ट के लिए रख दें.
-अब इस मिश्रण को एक बड़े बाउल में निकालें. इसमें 1 कप आइस कोल्ड वाटर और 4 से 5 आइस क्यूब्स मिलाएं.
-इससे बटर को अच्छे तरीके से निकालने में मदद मिलेगी.
-एक इलेक्ट्रिक हैंड ब्लेंडर लें और मिश्रण को ब्लेंड करें.
-इसे थोड़ा रुक कर, तब तक ब्लेंड करते रहें, जब तक मिश्रण से छोटे-छोटे चंक न निकलने लगें.
-धीरे-धीरे बटर की लेयर ऊपर आ जाएगी. बटर को बॉल की शेप दें. एक बॉउल में ठंडा पानी लें और इस बॉल को उसमें डाल दें.
-इससे न सिर्फ बटर को एक सही शेप मिलेगी, बल्कि अगर कोई स्मेल भी होगी, तो वो चली जाएगी.
-तैयार बटर (White Butter) को एयरटाइट कंटेनर में रखकर इसे फ्रिज में रखें. आपका ये होममेड बटर (Homemade Butter) एक से दो हफ्तों तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: घर में बनाएं टेंडर कोकोनट आइसक्रीम, बार-बार खाने को जी ललचाएगा