एक्सप्लोरर
Advertisement
Banana Cake Recipe: बिना मैदे और अंडे का बनाएं बनाना केक, जानें आसान सी रेसिपी
Cooking Tips : केले का केक बिना मैदे और अंडे का तैयार किया जाता है. इसे बनाना बहुत ही आसान है. आइए जानते हैं इसकी सिंपल सी रेसिपी-
Banana Cake: केले से तैयार केक काफी स्वादिष्ट होता है. इसके सेवन से आपके शरीर को काफी फायदा पहुंच सकता है. इस केक की खास बात यह है कि इसमें मैदे का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यानी इससे आपके शरीर को नुकसान पहुंचने का खतरा काफी कम है. वहीं, इसे आप घर पर बहुत ही आसान तरीके से तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी-
बनाना केक बनाने का तरीका
आवश्यक सामग्री
- केला - 3
- चीनी - ¾ कप 150 ग्राम
- दही - ¼ कप 70 ग्राम
- वेनिला अर्क - 1 टी स्पून
- ऑलिव का तेल - ½ कप 100 ग्राम
- गेहूं का आटा - 2 कप 310 ग्राम
- बेकिंग पाउडर - 1 टी स्पून
- बेकिंग सोडा - ¼ टी स्पून
- दालचीनी पाउडर - ¼ टी स्पून
- नमक - चुटकी भर
- चॉकलेट चिप - ½ कप
विधि
- बनाना केल बनाने के लिए सबसे पहले 3 केले लें. अब इसे टुकड़ों में काट लें. केला सही बनाने के लिए अच्छे से पका हुआ केला ही लें.
- इसके बाद इसमें ¾ कप चीनी मिलाएं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से चीनी कम या ज्यादा भी कर सकते हैं.
- अब दोनों को अच्छी तरह से ब्लैंड करें. इसके बाद इसमें दही, ऑलिव ऑयल, वेनिला एक्सट्रैक्ट मिलाएं.
- इसके बाद आप इसमें वनस्पति तेल या मक्खन जैसे चीजें मिलाएं.
- अब 2 कप गेहूं का आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, दालचीनी पाउडर और चुटकी भर नमक मिलाएं. ध्यान रखें कि इसमें कोई गांठ न बनें.
- इसके बाद चॉकलेट चिप डालें और धीरे से मिलाएं.
- बैटर को केक ट्रे या ब्रेड मोल्ड में डालें.
- ट्रे में बैटर डालने के बाद एयर को हटाने के लिए दो बार ट्रे को पैट करें.
- इसके बाद केक ट्रे को प्री हीटेड ओवन में रखें. 180 डिग्री सेल्सियस या 356 डिग्री फ़ारेनहाइट पर करीब 60 मिनट तक केक को बेक करें.
- टूथपिक से चेक करें कि केक पका है या नहीं, जब केक पक जाए तो ओवन से निकाल लें.
- लीजिए आपका बनान केक तैयार है.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement