एक्सप्लोरर
Instant Recipe : सिर्फ 5 मिनट में झट से तैयार करें भेल चाट, जानें आसान रेसिपी
Bhel Chat : घर पर कुछ तीखा और चटपटा खाने का मन है, तो भेल चाट ट्राई करें. आइए जानते हैं इसकी बनाने रेसिपी क्या है?
![Instant Recipe : सिर्फ 5 मिनट में झट से तैयार करें भेल चाट, जानें आसान रेसिपी How to Make Bhel Chaat in Hindi Instant Recipe : सिर्फ 5 मिनट में झट से तैयार करें भेल चाट, जानें आसान रेसिपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/2c37b55abac77ea089275e671aa0a5561658154165_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भेल चाट
Bhel Chaat : घर में कुछ न हो और कुछ चटपटा खाने का मन हो, तो भेल चाट आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस स्वादिष्ट रेसिपी को आप किसी भी टाइम और किसी भी जगह पर आसान तरीके से तैयार कर सकते हैं. पिकनिक हो या फिर गेम नाइट हर जगह भेल चाट अपना जगह बना ही लेती है. भेज चाट भेल पूरी से काफी मिलता-जुलता रेसिपी है. इसे तैयार करने में सिर्फ आपको कुछ ही मिनटों की जरूरत होगी है. आइए जानते हैं झट से बनने वाला भेल चाट रेसिपी -
भेल चाट कैसे करें तैयार? - Bhel Chaat Recipe
आवश्यक सामग्री
- सेव - 1 कप
- टमाटर - 1/2 कप
- धनिया पत्ती - 1/2 कप
- हरी मिर्च - 1 बड़ा चम्मच
- मुरमुरा - 1 कप
- पुदीने की पत्तियां - 1 टहनी
- प्याज - 1/2 कप
- भुनी हुई मूंगफली - 1/2 मुट्ठी
- चम्मच चाट मसाला - 1/2 छोटा
- हरी चटनी - 3 बड़े चम्मच
- इमली की चटनी- 2 बड़े चम्मच
- उबले आलू - 1 कप
विधि
- भेल चाट तैयार करने के लिए सबसे पहले आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इसमें प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, हरा धनिया बारीक काटकर डाल लें.
- अब एक बड़ी सी कटोरी लें. इसके बाद इसमें कटी हुई सभी सब्जियों को मिक्स कर लें.
- अब इसमें मुरमुरे डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- इसके बाद इसमें हरी चटनी, चाट मसाला, इमली की चटली और पुदीने की पत्तियां काटकर डाल लें.
- लीजिए भेल चाट तैयार है. अब आप इस स्वादिष्ट भेल का मजा अपने परिवार और दोस्तों के साथ लीजिए.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)