एक्सप्लोरर
Cooking Tips : घर पर बिना मसाले की बनाएं क्रिस्पी करेला फ्राई, जानें रेसिपी
Karela Fry : करेले के कड़वे स्वाद की वजह से कई लोग इसे खाना पसंद नहीं करते हैं. अगर आपको भी करेला पसंद नहीं है, तो एक बार क्रिस्पी करेला जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी-
![Cooking Tips : घर पर बिना मसाले की बनाएं क्रिस्पी करेला फ्राई, जानें रेसिपी How to Make Crispy karela Without Spice Cooking Tips : घर पर बिना मसाले की बनाएं क्रिस्पी करेला फ्राई, जानें रेसिपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/51efab6885e6060fbca422a1547dda801659108463_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cooking Tips
Karela Recipe : करेला स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी हो सकता है। हालांकि, इसके कड़वेपन की वजह से काफी कम लोग इसका सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन अगर इसे क्रिस्पी बनाया जाए तो इसका कडवापन कम हो सकता है. आज हम आपको बिना मसाले के क्रिस्पी फ्राई करेला बनाने की विधि बताएंगे. यह स्वाद में बिल्कुल भी कड़वा नहीं होता है. इसे आप दाल-चावल या रोटी के साथ आसानी से खा सकते हैं. यह आपकी खाने की थाली में जान डालने का काम कर सकती है. आइए जानते हैं बिना मसाले की कैसे तैयार करें क्रिस्पी करेला?
कैसे बनाएं बिना मसाले का क्रिस्पी फ्राई करेला?
आवश्यक सामग्री
- करेला - 10 से 15 छोटे-छोटे आकार के
- कटी हुई - 3 प्याज
- हींग- 1 चुटकी
- तेल - आवश्यकतानुसार
- हल्दी पाउडर - आधा चम्मच
- चाट मसाला - आधा चम्मच
- जीरा - आधा छोटा चम्मच
- लाल मिर्च - आधा छोटा चम्मच
- नमक - स्वादानुसार
विधि
- क्रिस्पी फ्राई करेला तैयार करने के लिए सबसे पहले करेले को अच्छे से धोलकर काट लें.
- इसके बाद इसे पंखें के नीचे या धूप में अच्छे से सुखा लें.
- अब इसके ऊपर हल्का सा नमक छिड़कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इससे करेले का कड़वापन कम होता है.
- अब एक पैन में तेल को गर्म होने के लिए डालें.
- अब इसमें थोड़ा का तेल, हींग और जीरा डालें.
- अब इसमें हरी मिर्च डालकर अच्छे से भून लें. इसके बाद इसमें प्याज डालकर इसे गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें। इसके बाद इसमें कटे हुए करेले डाल दें.
- इसे धीमी आंच पर पकाकर भून लें. बीच-बीच में इसे पकाते रहें.
- जब करेला अच्छे से पक जाए तो इसमें हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालकर भूलें.
- इसके ऊपर थोड़ा सा नमक और चाट मसाला डालें. लीजिए क्रिस्पी करेला तैयार है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)