एक्सप्लोरर
Advertisement
Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी के मौके पर घर में बनाएं मोदक, जानें रेसिपी
Cooking Tips : घर पर आप आसान तरीकों से मोदक तैयार कर सकते हैं. घर पर तैयार मोदक को आप गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान को भोग लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी आसान सी रेसिपी
Modak Recipe : गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई लोग अपने घरों पर मोदक बनाते हैं. खासतौर पर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के अवसर इसे विशेष रूप से तैयार किया जाता है. बाजार में कई तरह के मोदक उपलब्ध होते हैं. हालांकि, गणेश उत्सव के मौके पर अधिकतर लोग घर पर ही मोदक के लड्डू बनाना पसंद करते हैं. अगर आप भी अपने घर पर इस बार गणेश महोत्सव मना रहे हैं तो इस आसान सी रेसिपी के साथ इसकी शुरुआत करें. आइए जानते हैं मोदक बनाने की आसान सी रेसिपी-
मोदक बनाने का तरीका क्या है?
आवश्यक सामग्री
- नारियल - 1 कप कद्दूकस किया हुआ
- गुड़ - 1 कप
- जायफल - एक चुटकी
- केसर - एक चुटकी
- पानी - 1 कप
- घी - 2 टी स्पून
- चावल का आटा - 1 कप
विधि
स्टफिंग के लिए
- एक पैन को आंच पर गर्म करें.
- इसके बाद इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल और गुड़ डालें.
- इसके बाद करीब पांच मिनट तक इसे पकाएं.
- अब इसमें जायफल और केसर डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें.
- अब फिर से पांच मिनट के लिए इसे दोबारा पकाएं.
- अब आंच पर इसे उतारकर साइड कर लें.
मोदक तैयार करने के लिए
- मोदक तैयार करने के लिए एक गहरे बर्तन में पानी और घी डालकर उबाल लें.
- इसके बाद इसमें नमक और आटा डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- अब बर्तन को ढककर मिश्रण को थोड़ा पकने दें.
- जब मिश्रण पककर आधा रह जाए तो एक स्टील की कटोरी पर थोड़ा घी लगाएं.
- इसके बाद इसमें मिश्रण को डालकर इसे आटे की तरह दोबारा गूंथ लें,
- अब इसकी गोल छोटी-छोटी लोईयां बनाकर इसे हल्का सा दबाएं.
- अब फूल के आकार में किनारे तैयार करें
- तैयार स्टफिंग को इसके बीच में रखें
- अब चारों किनारों को जोड़कर इसे बंद कर दें.
- अब इसे मलमल के कपड़े पर रख दें.
- इसके बाद करीब 10 से 15 मिनट के इसे भाप पर पकाएं.
- तैयार मोदक का गणेश पूजन में भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें:
नेक्स्ट लेवल पर पहुंचेगी आपकी फिटनेस, सावन में जरूर खानी चाहिए ये दो सब्जियां
क्या बिना कारण ही रोती है आपकी गर्लफ्रेंड? ये हो सकती है वजह
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion