Strawberry Sandwich : बच्चों को खिलाएं स्ट्रॉबेरी सैंडविच, जानें आसान सी स्वादिष्ट रेसिपी
Strawberry Sandwich Recipe : बच्चों को स्ट्रॉबेरी काफी पसंद होता है. ऐसे में वह स्ट्रॉबेरी सैंडविच बहुत ही चाव से खा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी आसान सी रेसिपी क्या है?
Cooking Tips : स्ट्रॉबेरी बच्चों का पसंदीदा फ्लेवर और फ्रूट होता है. साथ ही यह कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो आपके बच्चों के लिए हेल्दी होता है. ऐसे में आमतौर पर कई पेरेंट्स अपने बच्चों को स्ट्रॉबेरी जूस, स्ट्रॉबेरी सलाद और स्ट्रॉबेरी शेक देना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी अपने बच्चों को स्ट्रॉबेरी सैंडविच खिलाया है? जी हां, घर पर आप बहुत ही आसान तरीकों से स्ट्रॉबेरी सैंडविच खिला सकते हैं, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिहाज से काफी हेल्दी भी होता है. आइए जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें स्ट्रॉबेरी सैंडविच-
स्ट्रॉबेरी सैंडविच कैसे तैयार करें?
स्ट्रॉबेरी सैंडविच के सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य को काफी फायदे हो सकते हैं. साथ ही इसे घर पर बहुत ही आसान तरीके से तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी -
आवश्यक सामग्री
- स्ट्रॉबेरी - 1 कप
- ब्रेज स्लाइड - 4
- शहद - 1 बड़ा चम्मच
- क्रीम - 1 कप
विधि
- स्ट्रॉबेरी सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले स्ट्रॉबेरीज को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- इसके बाद एक कटोरी में शहद और स्ट्रॉबेरी के स्लाइस को डालें.
- दोनों चीजों को अच्छे से ब्लेंड करें. अब ब्रेड को अच्छी तरह से सेंक लें.
- इसके बाद ब्रेड पर क्रीम लगाएं
- अब इसके ऊपर स्ट्रॉबेरी और शहद का मिक्चर डालें.
- इसके बाद ब्रेड पर दूसरा स्लाइस डालें और करीब 10 मिनट तक फ्रिज में रखें.
- अब सैंडविच को फ्रिज से निकाल लें और फिर से स्ट्रॉबेरी से इसे गार्निश करें.
- लीजिए स्ट्रॉबेरी सैंडविच तैयार है. आप इसे अपने बच्चे को दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: