Ragi Chocolate Cake Recipe: अक्सर खाना खाने के बाद मीठा खाने की क्रेविंग होती है लेकिन वजन बढ़ने का डर लोगों को स्वीट्स खाने से रोक देता है. पर अगर हम आपसे कहे कि एक ऐसी स्वीट डिश है जिसे आप बिना वजन बढ़ने की चिंता के खा सकते हैं तो यकीनन आप खुश हो जाएंगे. इस खबर को पढ़कर खुश हो जाइए क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही हेल्दी और टेस्टी केक की रेसिपी जिसे खा कर आपका वजन बिल्कुल नहीं बढ़ेगा. दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं रागी के आटे से बनने वाला चॉकलेट केक. रागी का आटा अक्सर वो लोग खाते हैं जो वजन कम करने वाली डाइट फॉलो करते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं रागी चॉकलेट केक की रेसिपी.

 

रागी डार्क चॉकलेट केक के इंग्रेडिएंट्स 


  •  100 ग्राम मिश्रित डार्क चॉकलेट

  • 2 अंडे

  • 1/2 कप ब्राउन शुगर या स्टीविया

  • 1/2 कप पिघला हुआ मक्खन

  • 1/2 कप रागी का आटा

  • 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर


 

 रागी चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी


 


  •  रागी चॉकलेट केक बनाने से पहले ओवन को 100 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें.

  • कंपाउंड चॉकलेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और डबल बॉयलर में पिघला लें. इसे एक तरफ रख दें और पूरी तरह से ठंडा होने दें.

  • एक मिक्सिंग बाउल में, अंडों को हल्का और फूलने तक फेंटें. एक बार में चीनी, एक चम्मच डालें और अच्छी तरह मिलाने तक फेंटते रहें..

  • पिघली हुई चॉकलेट को पिघले हुए मक्खन के साथ मिलाकर अच्छी तरह मिला लें. इसे अंडे और चीनी के मिश्रण में डालें और अच्छी तरह फेंटें.

  • रागी का आटा और बेकिंग पाउडर एक साथ छान लें. जब तक आप इसे फोल्ड करना जारी रखते हैं, तब तक  मिश्रण में एक बार में एक चम्मच डालें  सुनिश्चित करें कि कोई गांठ पीछे न छूटें.

  • अब एक छोटे बेकिंग टिन में ट्रांसफर करें. ओवन में 150 डिग्री सेल्सियस पर 15 मिनट के लिए बेक करें.

  • ओवन से निकालें और एक प्लेट पर डिमोल्ड करने से पहले इसे थोड़ा ठंडा होने दें.


 

 नोट: आप मक्खन को तेल से बदल सकते हैं और अपनी आवश्यकता के अनुसार चीनी की मात्रा को कम्बाइन कर सकते हैं.  इसे किसी ताजी क्रीम के साथ गरमागरम परोसें या इसको एंजॉय करें. 

 

ये भी पढ़ें