सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आइसक्रीम स्टिक वाली इडली, यूजर दे रहे हैं प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें इडली को एक आइसक्रीम की शेप दी गई है. वायरल हो रही इस तस्वीर पर फूड लवर्स दो तरफ बंट गए हैं.
पांरपरिक व्यंजनों में नए-नए ट्विस्ट देना पुरानी बात हो गई है. दुनियाभर के शेफ पांरपरिक व्यंजनों के साथ प्रयोग करते रहते हैं. इस वक्त दुनिया भर में फ्यूजन फूड (मिश्रण भोजन) का चलन ज्यादा हो रहा है. इस लिस्ट में एक नया फ्यूजन फूड शामिल हो गया है. जिसका नाम है 'इडली पॉप्सिकल'.
बटर चिकन गोलगप्पे के बाद अब इडली आइसक्रीम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर डिबेट शुरू हो गई है. खाने के शौकीन दो तरफ बंट गए हैं. कुछ इसे एक नया आइटम बता रहे हैं. तो वहीं कुछ इस पर आपत्ति जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में एक इडली को एक आइसक्रीम की शेप दी गई है जो स्टिक से बंधी हुई है. लेकिन इस तस्वीर में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है वह यह है कि इडली स्टिक को सांभर में डुबोया जा रहा है.
हालांकि इस डिश को कहां बनाया गया है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन तस्वीर शेयर करने वाले लोग इसका श्रेय बेंगलुरु के एक इनोवेटिव फूड टेक्नोलॉजी को दे रहे हैं. कुछ लोग तस्वीर को देखकर इसकी क्रिएटिविटी की प्रंशसा कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे सामान्य नाश्ते के रूप में ले रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा
ट्विटर पर एक यूजर ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि इडली को आइसक्रीम स्टिक के साथ जोड़ना एक नई क्रिएटिविटी है. बेंगलुरु और फूड इनोवेटिव हमेशा कुछ नया लेकर आते हैं. [/tw]
राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'यह बेतुका है, लेकिन व्यवहारिक है.'
The famous South Indian dish, Idli and Sambar was given a creative twist by a restaurant in Bengaluru-- idli on an ice cream stick dipped in Sambar and Chutney. pic.twitter.com/OQipjwhChb
— Sheeba Thattil 🇳🇿 (@SheebaThattil) October 1, 2021
आईएस अधिकारी राजेश्वरी ने ट्वीट किया, 'आइसक्रीम इडली को देखर आंखो में खुशी के आंसू आ गए'.
Excitedly clicked on the trending #Idli & found #IceCream in sambar instead😂 pic.twitter.com/uSjO7Du3JE
— Rajeshwari B 🇮🇳 (@RSB_85) October 1, 2021
महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि भारत की इनोवेटिव कैपिटल बेंगलुरु कुछ क्रिएटिव करने से खुद को रोक नहीं रोक पाती है.
Innovative food technology of how the Idli got attached to the Ice cream stick.
— Mahendrakumar (@BrotherToGod) September 30, 2021
Bengaluru and it's food innovations are always synonymous!@vishalk82 pic.twitter.com/IpWXXu84XV