Janmashtami 2022: माखन ही नहीं बल्कि धनिया की पंजीरी भी पसंद करते है लड्डू गोपाल, जानें जन्माष्टमी पर बनाने की रेसिपी
Prasad Recipe:भगवान श्रीकृष्ण को माखन मिसरी के अलावा धनिया की पंजीरी भी काफी पसंद है.आप माखन के अलावा इस बार उन्हें और भी अन्य भोग बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो धनिया की पंजीरी आप ट्राई कर सकते हैं
![Janmashtami 2022: माखन ही नहीं बल्कि धनिया की पंजीरी भी पसंद करते है लड्डू गोपाल, जानें जन्माष्टमी पर बनाने की रेसिपी janmashtami 2022: know how to make dhaniya panjiri prasad recipe for lord krishna bhog prasad in hindi Janmashtami 2022: माखन ही नहीं बल्कि धनिया की पंजीरी भी पसंद करते है लड्डू गोपाल, जानें जन्माष्टमी पर बनाने की रेसिपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/aaafab7154ccc16e8abefc0cb033ee5f1660725082524435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janmashtami 2022 Prasad Recipe: जन्माष्टमी(Janmashtami 2022) देशभर में मनाया जाना वाला पर्व इस बार 18 अगस्त को मनाया जाएगा. इससे पहले हमने आपको भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए उन्हें भोग लगाने के लिए माखन बनाने की विधि बताई थी. आज हम आपको उनके प्रिय एक और भोग के बारे में बताएंगे. भगवान श्रीकृष्ण को माखन मिसरी के अलावा धनिया की पंजीरी भी काफी पसंद है. जी हां, अगर आप माखन के अलावा इस बार उन्हें और भी अन्य भोग बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो धनिया की पंजीरी आप ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाना तो काफी आसान है ही साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छी है. बहुत ही कम समय में तैयार होने वाली धनिया की पंजीरी(Dhaniya Panjiri Recipe) की रेसिपी आइए जानें.
धनिया की पंजीरी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
एक कप धनिया पाउडर
तीन बड़े चम्मच गाय की घी
कटे हुए आधा कप मखाने
आधा कप पीसी हुई चीनी
आधा कप कद्दूकस किया हुआ नारियल
आधा कप छोटी कटोरी कटे हुए ड्राई फू्रट
एक बड़ा चम्मच चिरौंजी के दाने
चार मगज खरबूजे के बीज, छिलके उतारे हुए
धनिया पंजीरी बनाने का तरीका
भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय भोग धनिया पंजीरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दो बड़े चम्मच देसी घी को गर्म करें. जब घी गर्म हो जाए तो इसमें धनिया पाउडर डालें और 5 मिनट तक भूनें. जब यह भ्सून जाए तो इसे एक बर्तन में निकाल लें. अब उसी बर्तन में घी गर्म करें और मखाने को फ्राई कर लें. अब मखाने को निकाल कर घी डाल कर इसमें ड्राई फू्रट, चिरौंजी, मगज, चीनी, नारियल का बूरा, धनिया का पाउडर और मखाने को डाल कर भून कर अच्छे से मिलाएं. अब पंजीरी को एक बार चेक कर लें कि सभ्सी चीजें अच्छे से भून गई है तो एक साफ थाली में इसे ठंडा होने के लिए निकाल लें और गैस बंद कर दें. लीजिए तैयार लड्डू गोपाल का भोग.
ये भी पढ़ें:Kesariya Jalebi Recipe: बहाना ढूंढ कर इस बार बनाएं मीठी कुरकुरी केसरिया जलेबी, मांग मांग कर खाएंगे बच्चे
Parenting Tips: बच्चे क्यों करते हैं मनमानी? कैसे आप उनकी इस आदत को बदल सकते हैं, यहां समझें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)