एक्सप्लोरर
Advertisement
Janmashtami 2022: मथुरा के पेड़े खाकर भूल जाएंगे हर मिठाई, जानें बनाने का तरीका
Krishna Janmashtami: इस जन्माष्टमी आप मथुरा के पेड़े का प्रसाद खाना चाहते है. लेकिन आप मथुरा नहीं जा पा रहे हैं तो निराश न हो आप घर पर भी मथुरा के पेड़े बना सकते हैं.
Mathura ke Pede : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन भक्त भगवान कृष्णा का व्रत रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं. इस दिन लोग घर में तरह-तरह के पकवान और मिठाईयां बनाते हैं. कई लोगों को श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा (Mathura) की मिठाई बहुत पसंद आती है. लेकिन वह मथुरा नहीं जा पा रहे हैं तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में हम आपको घर पर ही मथुरा के पेड़े बनाने का तरीका बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से बना सकते हैं..
मथुरा के पेड़े बनाने के लिए सामग्री
खोया या मावा - 250 ग्राम
तगार (बूरा) - 200 ग्राम
घी - 2-3 बड़ी चम्मच
छोटी इलायची - 4 - 5 (छील कर कूट लीजिये)
मथुरा पेड़े की रेसिपी (Recipe)
स्टेप 1- पारम्परिक मथुरा के पेड़े देशी गाय के दूध से बनाए जाते है. इसे बनाने के लिये मावा और तगार की जरुरत होती है, मावा और तगार (दाने दार बूरा) आप बाजार से ला सकते हैं या फिर आप घर में भी मावा तैयार कर सकते हैं.
स्टेप 2- मावा को धीमी आंच पर भून लें. मावा को जितना अधिक भूनेंगे उतनी अच्छा पेड़ा बनेगा. मावा भूनते समय बीच बीच में थोड़ा थोड़ा दूध या घी डालते रहें. इससे मावा जलेगा नहीं और मावा का कलर हल्का ब्राउन हो जाएगा.
स्टेप 3-मावा के हल्के गरम रह जाने पर इसमें इलायची पाउडर डाल दें और फिर मिश्रण को अच्छे से मिला लें. पेड़े बनाने के लिए मिश्रण तैयार है.
स्टेप 4- थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लेकर गोल करके, हाथ से दबाकर पेड़े का आकार दीजिए
स्टेप-5 पेड़े को प्लेट में रखे हुये बूरे में लपेटकर प्लेट में रखते जाइए. एक एक करके सारे पेड़े इसी तरह तैयार करके प्लेट में लगाते जाइए.
मथुरा के पेड़े तैयार
अब इस तरह स्वाद में लाज़वाब मथुरा के पेड़े तैयार हैं. इसे आप प्रसाद के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फैमिली-फ्रेंड्स को खिला सकते हैं. एक बात और चूंकि मावा को बहुत अच्छे से भूनने पर ये खुश्क हैं. इसलिए इन पेड़ों को फ्रिज में रखकर आप एक महीने तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion