Hair Keratin At Home: भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो खाने में तो बेहद टेस्टी है ही साथ ही आपके बालों का लुक भी चेंज कर सकती है. जीहां आप घर में ही बालों को कैरेटिन लुक दे सकते हैं. दरअसल कैरेटिन ट्रीटमेंट हेयर के लिये किया जाता है जिससे बालों में थोड़ी मजबूती आ जाती है वो वो सिल्की, स्ट्रैट एंड स्मूद हो जाते हैं. तो चलिये बताते हैं भिंडी से कैसे घर में कैरेटिन करें.


घर में करें हेयर कैरिटिन



  • सबसे पहले 250 ग्राम भिंडी को अच्छी तरह क्लीन करके छोटे छोटे टुकड़ों में सब्जी की तरह कट कर लें

  • एक ग्लास पानी डालकर इन भिंडी को किसी पैन में उबलने रख दें

  • जब पैन का पानी बिल्कुल आधा या आधे से कम रह जाये तो गैस बंद कर दें.

  • इसके बाद वो भिंडी का पानी किसी कपड़े से छानकर एक बाउल में निकालें

  • एक कटोरी भिंडी के पानी में 1 बड़ा चम्मच कॉर्न स्टार्च पाउडर मिलायें

  • कॉर्न स्टार्च को मिलाने के लिये पहले एक कटोरी में थोड़ा सा पानी लें फिर उसमें एक चम्मच कॉर्न स्टार्च डालें और इस मिक्स को भिंडी के पानी में मिक्स करें

  • इस मिक्चर को थोड़ी देर और उबालें और जब ये एकदम थिक घोल जैसा हो जाये तो गैस बंद कर दें.

  • इस मिक्स की कंसिस्टेंसी हेयर कलर या बालों पर लगाने वाली मेंहदी जैसी होनी चाहिये

  • इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच बादाम रोगन शीरीन या बादाम का तेल डालें

  • इसे अच्छी तरह मिक्स करके दो घंटे के लिये पूरे बालों पर हेयर कलर की तरह लगायें

  • करीब 2 घंटे बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें और अगले दिन शैंपू करें. आपको बाल एकदम सिल्की और स्मूद हो जाएंगे


ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मियों में ड्राई स्किन को बनाने है खूबसूरत तो इन फेस मास्क का करें इस्तेमाल