KFC ने अश्लील एड के लिए मांगी माफी, कहा- किसी को दुख पहुंचाना उद्देश्य नहीं
दुनिया की जानी-मानी फास्ट फूड रेस्तरां चेन केएफसी ने आस्ट्रेलिया में दिखाए जा रहे अपनी अश्लील एड के लिए माफी मांगी है. इस एड को लेकर आस्ट्रेलिया में बहुत विरोध हो रहा है.
कैनबरा: दुनिया की जानी-मानी फास्ट फूड रेस्तरां चेन केएफसी ने कथित अश्लील एड के लिए माफी मांगी है. दरअसल आस्ट्रेलिया में दिखाए जा रहे इस एड में दो बच्चों के मुंह को अश्लील रूप से खुला दिखाया गया जब महिला अपने सीने को एडजेस्ट कर रही है. केएफसी ने आस्ट्रेलिया के एक ग्रुप द्वारा विरोध करने के बाद माफीनामा जारी किया गया है.
आस्ट्रेलिया के इस ग्रुप द्वारा महिलाओं के अपमान को लेकर केएफसी के खिलाफ कंपेन चलाया जा रहा था. इस अश्लील एड में एक ऐसे पिछड़े हुए स्टीरियोटाइप समाज को दिखाया गया है. जिसमें महिलाओं को पुरुषों के यौन आनन्द देने वाली वस्तु समझा जाता है.
15 सेकंड के इस एड में एक युवा महिला अपनी छवि को एक खड़ी कार के रंगीन शीशे पर देखती है. उस समय उसको लगता है कि उस कार में कोई नहीं है. वह अपनी लो कट टॉप में अपने सीने को एडजेस्ट करती है. गाड़ी का शीशे के नीचे होने के बाद खुले मुंह के बच्चे दिखाई देते हैं. महिला नाराजगी भरी नजरों से ड्राइविंग सीट पर बैठे बच्चों को देखती है. यह एड टेलीविजन और यूट्यूब चैनलों पर शेयर किया जा रहा है.
केएफसी ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा है कि वो उन सभी से माफी मांगते हैं, जिनको उनके एड से परेशानी हुई है. उनका उद्देश्य किसी महिला को नीचा दिखाने और बच्चे की नकारात्मक दिखाना नहीं है.
विरोधियों की प्रवक्ता मेलिंडा लेविंस्की ने कहा कि यह एड में महिला को एक पुरातन विचारों वाला दिखाया गया है. यह एक ऐसे समाज को दिखाया गया है जहां महिलाओं को पुरुष को यौन सुख की देने वाली एक वस्तु के रूप में देखा जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि यह एड गलत विचारों को फैला रहा है. जिसको समाज के बच्चों के लिए अच्छा नहीं समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसका एक दूसरा ही एजेंडा है जिसमें लड़कों में गलत मानसिकता को फैलाना है. ऐसे विचार महिलाओं और लड़कियों के लिए खतरनाक है.
ये भी पढ़ें:
गुजरात: होटल ने दरवाजे पर लिखी संविधान की प्रस्तावना, लोगों ने CAA से जोड़ा
मणिशंकर अय्यर ने BJP पर साधा निशाना, कश्मीर जा रहे केंद्रीय मंत्रियों को बताया 'कायर'