Baked Food Storage Tips: बेक्ड फूड को स्टोर करने का सही तरीका जानें, फॉलो करें ये 4 आसान टिप्स
Baked Food Storage: बेक्ड फूड आइटम्स की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो करें, इससे खाने की चीजें लंबे समय तक खराब नहीं होंगी.
Baked Food Storage Tips: बेक्ड फूड आइटम्स को गलत तरीके से स्टोर करने से ये खराब हो जाते हैं. ब्रेड से लेकर कुकीज तक कई तरह के बेक्ड आइटम्स जो आप रोजमर्रा की डाइट में शामिल करते हैं, इन्हें रखने का सही तरीका जानें जिससे ये लंबे समय तक टिके रहें और खराब न हों.
फ्रीजर में रखें
कुछ बेक्ड आइटम के स्वाद और शेप को बनाए रखने के लिए इन्हें फ्रीजर में रखें. फ्रीजर में बेक्ड आइटम को रखने से ये हवा के संपर्क में कम से कम आते हैं और जल्दी खराब नहीं होते.
प्लास्टिक बैग में स्टोर करें
ब्रेड को फ्रीजर-सेफ, सीलबंद प्लास्टिक बैग में रखकर स्टोर करें. हालांकि ये ध्यान रखें कि जिन बेक्ड आइटम पर आपने आइसिंग की है, उन्हें फ्रीजर में नहीं रखा जा सकता.
अच्छी तरह सील करके रखें
बेक्ड फूड आइटम हवा के संपर्क में आने से खराब हो जाते हैं. भूलकर भी बेक्ड चीजों को खुला न रखें. ब्रेड, मफिन, कुकीज सभी चीजों को टाइट-फिटिंग कंटेनर में स्टोर करें.
ब्रेड को रखने का सही तरीका
ब्रेड को मैदा और यीस्ट से बनाया जाता है. अगर इसे ठीक तरह से स्टोर नहीं किया जाता, तो इसमें फंगस (mold) लग सकता है. ब्रेड ज्यादा समय तक फ्रेश रहे इसके लिए कमरे के तापमान पर ही नमी से दूर करके इसे रखें. लेकिन दो दिन से ज्यादा नहीं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.