Kitchen Hacks Dark Chocolate Coffee Recipe: सर्दी के दिनों (Winter Season) में शरीर को गर्म रखने के लिए कॉफी का सेवन (Coffee use in winter) बहुत बढ़ जाता है. लोग दिन में कम से कम 5 से 6 कप कॉफी पी जाते हैं. लेकिन, अगर आप भी एक तरह की कॉफी पीते-पीते बोर हो गए हैं तो हम आपको कॉफी की नई और बेहद टेस्टी रेसिपी (Coffee Recipe) के बारे में बताने वाले हैं. यह बनाने में बेहद आसान होता है और पीने में बेहद टेस्टी. इसे बनाने के लिए आपको कुछ ही सामग्री की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं किस तरह आसानी से आप घर डार्क चॉकलेट कॉफी बना सकते हैं.


डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री (Dark Chocolate Coffee Ingredients)-
कॉफी - 2 चम्मच
डार्क चॉकलेट- 1 कप
कोको पाउडर- 1 चम्मच
शहद -2 चम्मच
दूध-1 कप


Hair Care Tips: सर्दियों में बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए यूज करें यह नैचुरल ऑयल, जानें घर में बनाने का तरीका


डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने की आसान विधि (Dark Chocolate Coffee Recipe)-
-इस बेहद क्लासिक डार्क कॉफी रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन लें और उसमें डार्क चॉकलेट क्यूब्स डालें पिघला लें.
-इसके बाद इसमें कोको पाउडर भी मिलाएं.
-इसके बाद डार्क चॉकलेट में दूध के साथ 2 चम्मच कॉफी भी मिलाएं.
-इस मिश्रण को कम से कम 2 से 3 मिनट उबालें और अच्छे से मिक्स करते रहें.
-जब यह मिल जाएं तो इसमें शहद और थोड़ा चॉकलेट ऊपर से डालें.
-इसे गर्मागर्म सर्व करें और साथ में कुकीज भी सर्व कर सकते हैं.


 Health Tips: सर्दियों में आपको भी हो जाता है बहुत ज्यादा पीरियड्स पेन, इस तरह करें खुद की देखभाल


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.