Kitchen Hacks Pizza Samosa: शनिवार को पति और बच्चों की छुट्टी रहती हैं. ऐसे में घर की महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ी परेशानी रहती है कि शाम के स्नैक्स (Evening snacks Recipe) में क्या खास बनाया जाए. अगर आप भी इस परेशानी से दो चार होती हैं तो हम आपको बेहद आसान रेसिपी (Easy Recipe of Snacks) बताने वाले हैं. यह स्नैक्स है पिज्जा समोसा (Pizza Samosa). यह बेहद डिलिशियस स्नैक है जो बच्चों को बहुत पसंद आएगा. इसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है. शाम के स्नैक्स में इसे वीकेंड पर जरूर ट्राई करें. आइये जानते हैं पिज्जा समोसा (Pizza Samosa Recipe) की आसान रेसिपी-


पिज्जा समोसा बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-
मैदा-1 कप
मोजरेला चीज (कद्दूकस किया हुआ)
शिमला मिर्च- 1 चम्मच
पिज्जा सॉस-1 चम्मच
तेल-3 चम्मच
प्याज-1 कटा हुआ


पिज्जा समोसा बनाने की विधि-
-पिज्जा समोसा बनाने के लिए सबसे पहले आप मौदा, नमक, तेल और पानी डालकर गूंथ लें.
-इसे गूंथते समय इसे और मुलायम कपड़ों से ढक कर रख दें.
-इसके बाद भरने के लिए शिमला मिर्च, पिज्जा सॉस, नमक और चीज हल्का भून लें.
-इसके बाद आप आटे की रोटी बेल लें और उसमें फीलिंग कर दें.
-इसके बाद कढ़ाई में तेल डालकर समोसे को तल दें.
-सुनहरा होने पर इसे निकाल लें.
-शाम में इसे बच्चों को सर्व करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Children’s Day 2021: इस दिन मनाया जाता है बाल दिवस, जानें इसके इतिहास और महत्व के बारे में


Relationship Tips: शादी के लिए जीवनसाथी चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान रखें, तो नहीं होगा पछतावा