एक्सप्लोरर
Advertisement
Kitchen Hacks: सोमवार के उपवास में बनाएं टेस्टी फलाहार, लौकी और आलू का रायता
Raita For Fats: व्रत वाले दिन अगर आपको कुछ चटपटा और टेस्टी खाने का मन है तो आलू या लौकी का रायता बना सकते हैं. ये रायता हेल्दी और पौष्टिक होता है. जानिए कैसे बनाएं आलू और लौकी का रायता.
Potato And Bottle Gourd Raita Recipe: व्रत वाले दिन कुछ लोग ऑयली खाना नहीं चाहते हैं. ऐसे में आप लौकी और आलू को मिक्स करके टेस्टी रायता बना सकते हैं. आप चाहें तो सिर्फ आलू या सिर्फ लौकी का रायता बनाकर खा सकते हैं. इसे खाने से आपका पेट ठीक रहेगा. आपको गैस या अपच की परेशानी नहीं होगी. लौकी व्रत में आपको जरूर खानी चाहिए. इससे गैस की परेशानी नहीं होती है. आज हम आपको व्रत में खाए जाने वाले ये 2 टेस्टी रायता बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. जानिए कैसे बनाएं.
लौकी का रायता की रेसिपी
- लौकी का रायता बनाने के लिए सबसे पहले दही को ब्लैंड कर लें.
- अब लौकी को कदूदकस करके या छोटे टुकड़ों में काटकर उबाल लें.
- अब लौकी हो हाथ से अच्छी तरह से मैश कर लें और ठंडी होने पर दही में मिक्स कर दें.
- किसी कलछी में 1 चम्मच घी डालें इसमें थोड़ा जीरा और 1 कटी हरी मिर्च डाल दें.
- इस तड़के को रायते में मिक्स कर दें. ऊपर से सेंधा नमक और हरा बारीक कटा हरा धनिया मिक्स कर दें.
आलू का रायता की रेसिपी
- आलू का रायता बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें.
- अब दही को ब्लैंड कर लें और आलू को हल्का मैश कर लें.
- दही में आलू मिक्स कर दें और इसमें भुना हुआ जीरा मसलकर डाल दें.
- अब इसमें सेंधा नमक और काली मिर्च डाल दें.
- बारीक कटा हरा धनिया डालें और तैयार है व्रत के लिए टेस्टी आलू का रायता.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: खाने में बनाएं बॉल इडली रेसिपी, बच्चों को शेप और स्वाद दोनों पसंद आएगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion