Rainbow Sandwich Recipe: बच्चों को रंग-बिरंगी चीजें खाना और उनका इस्तेमाल करना खूब पसंद होता है. 15 अगस्त के स्पेशल दिन आप बच्चों को तिरंगा या फिर कुछ रंगीन डिश बनाकर टिफिन में दे सकते हैं. इससे बच्चों को कुछ स्पेशल फील आएगा और वो आपकी बनाई हुई डिश को फटाफट चट कर जाएंगे. खाना सिर्फ पेट भरना ही नहीं होता, बल्किन खाने को मजेदार भी बनाना पड़ता है. कई बार बच्चे वही बोरिंग खाकर परेशान हो जाते हैं. ऐसे में आप बच्चों को ये टेस्टी और हल्दी रेनबो सैंडविच बनाकर दे सकती हैं. ये एक फटाफट बनने वाली रेसिपी है, जो आपको जरूर पसंद आएगी.  


रेनबो सैंडविच के लिए सामग्री



  • पुदीना चटनी- 1/2 कप 

  • टमाटर केचप- 1/2 कप 

  • मेयोनीज- 1/2 कप 

  • चुकंदर- 1/2 कप कसा हुआ

  • ब्रेड स्लाइस- 8 

  • खीरा- 1 टुकड़ों में कटा 

  • टमाटर- 1 टुकड़ों में कटा 


रेनबो सैंडविच की रेसिपी



  • सैंडविच बनाने के लिए आपको ब्रेड की 3 स्लाइस का इस्तेमाल करना है.

  • अब ब्रेड के एक तरफ पुदीने की चटनी को फैला दें और इसके ऊपर खीरा के टुकड़े रख दें. 

  • अब ब्रेड की दूसरी स्लाइस पर टोमेटो सॉस या लाल चटनी चटनी फैलाएं. 

  • इसके ऊपर आप चुकंदर जो कद्दूकस की है या टुकड़ों में काटकर रख दें.

  • अब इसके ऊपर मेयोनीज लगा दें और ऊपर से एक सादा सफेद ब्रेड रख दें. 

  • तैयार है आपका रेनबो सैंडविच इसे बीच से तिकोनी शेप में काट दें.

  • बच्चों के टिफिन के लिए ये एक हेल्दी और टेस्टी रेसिपी है. 

  • आप इसे 15 वाले दिन बच्चे को नाश्ते में भी खिला सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन के मौके बनाएं टेस्टी कलाकंद! भाई को बेहद आएगा पसंद