Masala Kaju Easy Recipe: शाम की चाय के साथ अक्सर लोगों को कुछ चटपटा खाने का मन करता है. ऐसे में हम आपको एक शानदार रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप केवल कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं. यह है बेक्ड काजू (Baked Masala Kaju) की टेस्टी रेसिपी. आजकल मार्केट में की तरह के नमकीन मिलते हैं. कई बार यह नमकीन बहुत महंगे होते है. अगर आप घर पर आसानी से बनने वाले स्नैक्स रेसिपी (Snack Recipe) की तलाश कर रहे हैं तो चटपटा काजू बेक्ड (Masala Kaju Easy Recipe) कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं.
इसे बनाने के लिए ना आपको ज्यादा तेल की आवश्यकता पड़ेगी न ही आपको ज्यादा टाइम देना होगा. आप सवालों को काजू (Masala Kaju Recipe) के साथ मिक्स करके कुछ मिनट के लिए बेक कर दें. इसके बाद आपका काजू कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाएगा. आइए जानते हैं इसे बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों को जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आपको इसमें बनाने के तरीके (Easy Recipe of Masala Kaju) के बारे में भी बता रहे हैं-
बेक्ड मसाला काजू बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
- काजू-आधा किलो
- पुदीना पाउडर- 3 चम्मच
- चाट मसाला- 2 चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- मक्खन-2 चम्मच
बेक्ड मसाला काजू बनाने का तरीका-
1. काजू की नमकीन बनाने के लिए आप काजू को अच्छी तरह से साफ कर लें.
2. इसके बाद काजू में मक्खन डालें और काजू को मिक्स करें.
3. इसमें पुदीना पाउडर, चाट मसाला मिक्स करें.
4. इसमें नमक मिक्स करें.
5. इसके बाद इसे बेकिंग के लिए इसे 10 मिनट के ओपन में रख दें.
6. इसके बाद आपका बेक्ड काजू मसाला तैयार है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Dahi Bhalla Chaat: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं स्ट्रीट स्टाइल दही भल्ला चाट, ये है कमाल की रेसिपी