(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kitchen Tips: शाम के स्नैक्स में चाय के साथ सर्व करें बॉम्बे मसाला सैंडविच, जानें इसे बनाने का आसान तरीका
Bombay Masala Sandwich Recipe: हम आपको बॉम्बे मसाला सैंडविच बनाने के आसान तरीके के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही हम आपको इसे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में बता रहे हैं.
Easy Recipe of Bombay Masala Sandwich: बॉम्बे अपने स्ट्रीट फूड (Bombay Street Food) के लिए जाना जाता है. बॉम्बे की हर गली में आपको कई तरह के स्ट्रीट फूड खाने को मिलता है. अगर आप भी स्ट्रीट फूड लवर हैं तो हम आपको इसकी एक आसान रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं. मुंबई की हर गली में आपको बड़ी आसानी से बॉम्बे मसाला सैंडविच (Bombay Masala Sandwich) मिलता है. यह बड़ी जल्दी बनता है और खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगता है. यह एक शान इवनिंग स्नैक है जिसे चाय के साथ सर्व किया जाता है. अक्सर ऑफिस से आने के बाद कुछ टेस्टी और चटपटा खाने का मन करता है. ऐसे में यह स्नैक (Tasty Snack Recipe) बेहद स्वादिष्ट लगता है.
तो चलिए हम आपको बॉम्बे मसाला सैंडविच बनाने के आसान तरीके (Bombay Masala Sandwich Recipe) के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही हम आपको इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Bombay Masala Sandwich Ingredients) के बारे में बता रहे हैं. इसके साथ ही आप इसे मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं-
बॉम्बे मसाला सैंडविच बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
ब्रेड-4
खीरा-1 (कटा हुआ)
टमाटर-1 (कटा हुआ)
प्याज-1 (कटा हुआ)
आलू-2 (उबले हुए)
चाट मसाला-1 चम्मच
काला नमक-जरूरत अनुसार
काली मिर्च पाउडर-आधा चम्मच
चीज़-आधा कप (कद्दूकस किया हुआ)
हरी चटनी-जरूरत अनुसार
बटर-1 चम्मच
बॉम्बे मसाला सैंडविच बनाने का तरीका-
1. इस सैंडविच को बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी सब्जियों को काट लें.
2. इसके बाद ब्रेड पर अच्छी तरह से बटर लगाएं और इसके ऊपर हरी चटनी लगाएं.
3. इसके बाद ब्रेड पर सभी सब्जियां डालें.
4. इसके बाद फिर प्याज और आलू डालें और फिर ऊपर से सारे मसाले डालें.
5. इसके बाद आप दूसरा ब्रेड, मक्खन और हरी चटनी लगाएं.
6. आखिर में इस सैंडविच को अच्छी तरह सेक कर सर्व करें.
7. इसके बाद सैंडविच के चीज के साथ सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: नाश्ते में बनाएं सूजी नगेट्स, बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएंगे
Kajari Teej 2022: कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, बनते काम भी बिगड़ जाएंगे