कुछ ही मिनटों में बनाएं टेस्टी चीज ब्रेड पकौड़ा! जानें इसकी आसान रेसिपी
Bread Cheese Pakora Easy Recipe: चीज ब्रेड पकौड़ा चीज ब्रेड पकौड़ा की रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको इसे बनाने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
Easy Recipe of Bread Cheese Pakora: ब्रेड पकौड़ा (Bread Pakora) ऐसी खाने की डिश है जो आपको हर गली लेकर रेस्टेरेंस तक मिल जाएगी, लेकिन मार्केट में बनने वाली ब्रेड पकौड़ा में बहुत ज्यादा मात्रा में खराब क्वालिटी का तेल मौजूद होता है. ऐसे में आप इसे बाहर खाने के बजाय घर पर ही इसे घर पर ही बना सकते हैं. भारत में इस समय मानसून का सीजन चल रहा है. इस सीजन में लोग चटपटा और तला भुना खाना बहुत पसंद करते हैं. अगर आपके घर में भी बच्चे और बड़े हर समय कुछ न कुछ नया खाने की डिमांड करते हैं तो आप उन्हें टेस्टी चीज ब्रेड पकौड़ा (Bread Cheese Pakora) बना सकते हैं. आपने ब्रेड पकौड़ा कई तरह का खाया होगा, लेकिन चीज ब्रेड पकौड़ा (Bread Cheese Pakora Easy Recipe) का स्वाद बेहद अलग होता है.
इसे बनाने में आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है और इसे बनाने में कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी चीज ब्रेड पकौड़ा की रेसिपी ट्राई (Bread Cheese Pakora Easy Recipe) करना चाहते हैं तो हम आपको इसे बनाने के तरीके (Bread Cheese Pakora Ingredients) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
चीज ब्रेड पकौड़ा बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
- बेसन-1 कप
- लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच
- चीज स्टिक्स-100 ग्राम
- हल्दी पाउडर-1 चम्मच
- प्याज-1 कप (बारीक कटा हुआ)
- गाजर-1 कप (बारीक कटा हुआ)
- ½ कप बारीक कटा शिमला मिर्च
- धनिया-1 कप (बारीक कटा हुआ)
- आलू-2 (उबले हुए)
- कसूरी मेथी-1 चम्मच
- जीरा पाउडर-1 चम्मच
- नमक-स्वादानुसार
- हरी मिर्च-1 चम्मच
- अदरक-लहसुन का पेस्ट-1 चम्मच
- ब्रेड स्लाइस-5 से 6
- चाट मसाले-1
चीज ब्रेड पकौड़ा बनाने की विधि-
1. चीज ब्रेड पकौड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़े कटोरे में बेसन, हल्दी, नमक, कसूरी मेथी और पानी डालकर इसका घोल तैयार कर लें.
2. इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करके इसमें आप इसमें हरी मिर्च, प्याज, अदरक और लहसुन जैसी चीजों को डालें.
3. इसके बाद इसमें उबले हुए आलू और धनिया पत्ता डालें.
4. इसके बाद अब ब्रेड लें और इसमें आलू और चीज़ स्लाइस रखकर बेसन के बैटर में डालें.
5. इसके बाद इसे तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं और फिर निकाल कर गरमा गरम सर्व करें.
6. इसे आप चटनी और ऊपर से चाट मसाले के साथ सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Tips: बच्चों के लिए शाम के स्नैक्स में बनाएं टेस्टी नूडल समोसा! जानें इसकी आसान रेसिपी
Health: हैरान कर देगा ये मामला, एक ही आदमी को कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV सब एक साथ हो गया