Kitchen Tips: केवल सूजी ही नहीं बल्कि ब्रेड से भी बना सकते हैं उपमा, जानें इसे बनाने की विधि के बारे में
Bread Upma Easy Recipe: हम आपको ब्रेड उपमा बनाने के तरीके के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही हम आपको इसे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में बताते हैं.
Easy Recipe of Bread Upma: सुबह के समय में हर गृहणी की सबसे बड़ी चिंता होती है कि वह नाश्ते में बच्चों को क्या दें जिससे अपना टिफिन पूरा (Tiffin Box Recipe) खत्म करके आए. उपमा एक ऐसी डिश (Upma Dish) है जिसे बच्चे और बड़े सभी बहुत पसंद से खाते हैं लेकिन, बार-बार लोग सूजी का उपमा खाकर भी लोग बोर हो जाते हैं. ऐसे में आप इस उपमा को कुछ नए ट्विस्ट के साथ बनाकर सर्व कर सकते हैं. यह है ब्रेड का उपमा (Bread Upma Recipe). यह खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है उतना ही जल्दी बन भी जाता है.
इसे आप बच्चों को लंच बॉक्स (Lunch Box Recipe) में भी दे सकते हैं. उन्हें यह बहुत पसंद आएगा. तो चलिए हम आपको ब्रेड उपमा बनाने के तरीके (Easy Recipe of Bread Upma) के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही हम आपको इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Bread Upma Ingredients) के बारे में बताते हैं-
ब्रेड उपमा बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
ब्रेड-10 से 12
तेल-4 चम्मच
काजू-5 से 6
हल्दी-1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच
काली मिर्च-1 चम्मच
राई-1 चम्मच
चने की दाल-1 चम्मच
उड़द दाल-1 चम्मच
करी पत्ता-3 से 4 पत्ते
टमाटर-आधा कप (बारीक कटा हुआ)
प्याज-आधा कप (बारीक कटा हुआ)
धनिया पत्ता-1 चम्मच
हरी मिर्च-1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
ब्रेड उपमा बनाने का तरीका-
1. इसके लिए सबसे पहले ब्रेड लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
2. इसके बाद पैन में तेल और राई डालें और इसे चटकने दें.
3. इसके बाद इसमें चने और उड़द की दाल डालें और फ्राई करें.
4. इसके बाद इसमें प्याज डालकर नरम होने तक भूनें.
5. फिर इसमें टमाटर डालकर दो मिनट भूनें और फिर उसमें सभी मसाले डालें.
6. इसके बाद इसमें नमक डालें और फिर ब्रेड के टुकड़े डालें. इसके बाद इसमें काजू के टुकड़े डालें.
7. इसके बाद गैस बंद कर दें.
8. 15 से 20 मिनट में आपका टेस्टी ब्रेड उपमा तैयार है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: कीवी से बनाएं टेस्टी हलवा, मिलेगा स्वाद और रहेंगे सेहतमंद