Kitchen Tips: वीकेंड पर बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी चिकन पैन फ्राइड नूडल्स, जानें इसकी आसान रेसिपी
Chicken Pan Fried Noodles: हम आपको चिकन पैन फ्राइड नूडल्स बनाने के तरीके और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में बताते हैं. यह टेस्ट में बिल्कुल रेस्टोरेंट स्टाइल जैसा लगता है.
Chicken Pan Fried Noodles Easy Recipe: अगर आप नॉन वेज लवर हैं और आपको चिकन बहुत पसंद है तो हम आपको इसकी एक शानदार रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं. पिछले कुछ सालों में चाउमीन खाने क्रेज भारत में बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल हर गली में आपको चाउमीन का कॉर्नर (Chowmein) मिल जाएगा. अगर आपको वीकेंड पर कुछ टेस्टी चाइनीज खाने का मन है तो आप चिकन पैन फ्राइड नूडल्स (Chicken Pan Fried Noodles) बना सकते हैं. इसे आप बिल्कुल रेस्टोरेंट स्टाइल (Restaurant Style Noodles) में बना सकते हैं.
इसे बनाकर आप बच्चों को सर्व करें. उन्हें यह बहुत पसंद आएगा. तो चलिए हम आपको चिकन पैन फ्राइड नूडल्स बनाने के तरीके (Easy Recipe of Chicken Pan Fried Noodles) और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Chicken Pan Fried Noodles Ingredients) के बारे में बताते हैं-
चिकन पैन फ्राइड नूडल्स बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
नूडल्स- 400 ग्राम
अलग-अलग तरह की सब्जियां प्याज, गाजर, पत्ता गोभी आदि
तेल- 2 चम्मच
बोनलेस चिकन- 250 ग्राम
सोया सॉस- 1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
वाइट विनेगर- 1 चम्मच
बेकिंग सोडा- आधा चम्मच
नमक - आधा चम्मच
काली मिर्च पाउडर-1 छोटी चम्मच
नमक-स्वादानुसार
वाइट विनेगर- 1 चम्मच
ग्रीन चिली सॉस- 2 चम्मच
चिकन पैन फ्राइड नूडल्स बनाने का तरीका-
1. इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले चिकन और सभी सॉस, वाइट विनेगर और सोडा डालकर मिक्स करें.
2. इसे कम से कम 30 मिनट तक मैरिनेट करके रख दें.
3. इसके बाद नूडल्स को को उबालकर रख दें.
4. इसके बाद कढ़ाई में सभी सब्जियां डालकर फ्राई करें.
5. इसके बाद इसमें सारे सॉस और चिकन डालें और पकाएं.
6. अब अच्छी तरह से पकाएं. जब चिकन पक जाएं तो इसमें नूडल्स डालें.
7. इसके बाद आप चिकन पैन फ्राइड नूडल्स को अच्छी तरह बनाएं और गर्मागर्म सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Rajasthani Recipe: घर पर बनाएं राजस्थान की सबसे फेमस डिश दाल-बाटी, जानें इसे बनाने का तरीका
Health Tips: इन सब्जियों को कच्चा खाने से होगी परेशानी, भूलकर भी न करें सेवन