Chocolate Barbeque Chicken Wings Easy Recipe: नॉन वेग लवर्स को चॉकलेट बारबेक्यू चिकन विंग्स बेहद पसंद आता है. इसका चटपटा और मीठा टेस्ट बेहद लाजवाब लगता है. लेकिन, ज्यादातर लोग इसे खाने के लिए मार्केट का रुख करते हैं. लेकिन, आप इसे आसानी से घर पर बिना किसी परेशानी के बना सकते हैं. बता दें कि चॉकलेट बारबेक्यू चिकन विंग्स (Chocolate Barbeque Chicken Wings) को चॉकलेट सॉस में मेरिनेट करके बनाया जाता है.
अगर वीकेंड पर आप किसी रेस्टोरेंट में जाकर कुछ स्पेशल ट्राई करना चाहते हैं तो उसकी जगह आप इसे घर पर ही बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको चॉकलेट बारबेक्यू चिकन विंग्स का आसान रेसिपी (Chocolate Barbeque Chicken Wings Easy Recipe) और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Chocolate Barbeque Chicken Wings Ingredients) के बारे में बताते हैं-
चॉकलेट बारबेक्यू चिकन विंग्स बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
चिकन विंग-8
मैदा- आधा कप
सिरका- 2 चम्मच
सॉस- 1 चम्मच
शहद- 2 चम्मच
सरसों- 2 चम्मच
अंडा- 1
डार्क चॉकलेट- डेढ़ कप (कटा हुआ)
ब्राउन शुगर- 1/3 कप
प्याज पाउडर- 1 चम्मच
लहसुन पाउडर- 1 चम्मच
धनिया पाउडर- 1/2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
कोको पाउडर- 2 चम्मच
टमाटर केचप- डेढ़ कप
काली मिर्च- 1 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
रिफाइंड तेल- जरूरत अनुसार
चॉकलेट बारबेक्यू चिकन विंग्स बनाने की विधि-
-चॉकलेट बारबेक्यू चिकन विंग्स बनाने के लिए सबसे पहले आप चिकन लें और इसमें प्याज, लहसुन,काली मिर्च का पाउडर डालें.
-इसके बाद इसमें नमक डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें.
-इसके बाद इसे 2 से 3 घंटे के लिए मेरिनेट करके रख दें.
-इस चिकन को मैदे और अंडे में लपेटे.
-फिर गैस पर पैन चढ़ाएं और तेल डालें.
-इसके बाद चिकन विंग्स को फ्राई करें.
-जब यह कुरकुरा हो जाए तो इसे निकाल लें.
-इसके बाद सॉस बनाने को लिए पैन में बचे सभी मसाले और चॉकलेट डाल दें.
-इसके बाद इसे गाढ़ा होने तक पकाएं और इसमें चिकन डाल दें.
-आपका चिकन विंग्स तैयार है. इसे गर्मागर्म सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Tips: स्वाद के साथ चाहिए सेहत का खजाना, घर पर जरूर बनाएं पालक छोले की मजेदार डिश
Health Tips: आम के साथ भूलकर भी ये चीजें न खाएं, पड़ सकते हैं बीमार