Sooji Appe Easy Recipe: आजकल के समय में साउथ इंडियन फूड (South Indian Food) बहुत फेमस हो चुका है. लोग आजकल साउथ इंडियन फूड बहुत ज्यादा खाना पसंद करते हैं. अगर याप भी साउथ इंडियन फूड लवर हैं तो हम आपको एक बेहद फेमस और टेस्टी डिश के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप बड़ी आसानी से बना सकते हैं. यह डिश है सूजी के अप्पे. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है. इसके साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान है. इसे आप बच्चों को ब्रेकफास्ट में सर्व कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस उन्हें टिफिन में भी दे सकते हैं.
अगर आप भी बच्चों को कुछ हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट (Tasty Recipe) में सर्व करना चाहते हैं तो अप्पले सर्व कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस डिश को बनाने के प्रोसेस (Sooji Appe Easy Recipe) और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Sooji Appe Easy Recipe) के बारे में बताते हैं-
सूजी के अप्पे बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
सूजी-2 कप
खट्टी दही-1 कप
प्याज-1 (बारीक कटा हुआ)
टमाटर-1 (बारीक कटा हुआ)
शिमला मिर्च-1 (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च-1 (बारीक कटा हुआ)
नमक-स्वादानुसार
तेल-जरूरत के अनुसार
राई-1 चम्मच
करी पत्ता-1 चम्मच
सूजी के अप्पे बनाने का तरीका-
1. सूजी के अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले सूजी लें और उसमें दही मिलाएं.
2. इसके बाद सभी सब्जियों बारीक काट लें.
3. इस सूजी में सभी सब्जी मिला दें.
4. इसके बाद इसे इसे आंधे घंटे के लिए छोड़ दें.
5. इसके बाद अप्पे के स्पेशल बर्तन लें और उसे ऑयल से ब्रेश कर दें.
6. इसके बाद इसमें सूजी का घोल डाल दें.
7. इसके बाद अप्पे को चेक करते रहे कि यह सही से पका है या नहीं.
8. इसके बाद इसे पलट कर दूसरी तरफ से भी पका लें.
9. आप टेस्टी और हेल्दी अप्पे तैयार है.
10. इसे गर्मागर्म सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Diabetes Control: गर्मी में डायबिटीज के मरीज खाएं ये 3 सब्जियां, कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल
Heart Health: दिल को स्वस्थ और मजबूत बनाना है, तो जानिए कैसी हो Diet