Onions Rings Easy Recipe: प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसे खाने-पीने की लगभग हर चीज में डाला जाता है. गर्मियों के दिनों में यह सलाद (Onion Salad) के रूप में भी खूब खाया जाता है. यह हमें लू से सुरक्षित रखने में मदद करता है. वैसे आपने ब्याज के कई तरह के स्नैक्स (Onion Snacks) बन सकते हैं. आज हम आपको एक स्पेशल स्नैक्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप बड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं. अगर अचानक से शाम के समय कोई मेहमान आ जाए तो आप इसे चाय के साथ सर्व कर सकते हैं.


यह शानदार स्नैक है क्रिस्पी व डिलिशियस फ्राइड अनियन रिंग्स (Fried Onion Rings). यह बनाने में बेहद आसान और खाने बेहद टेस्टी होता है. तो चलिए हम आपको फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने के तरीके (Easy Recipe of Fried Onion Rings) के बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही इसे बनाने में लगने वाली सामग्री की लिस्ट (Fried Onion Rings Easy Recipe) के बारे में भी बता रहे हैं-


फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
मैदा-1 कप
अजवायन-1 चम्मच
बेकिंग पाउडर-1 चम्मच
लहसुन पाउडर-1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर-1 चम्मच
दूध-1 चम्मच
पानी-जरूरत अनुसार
नमक-जरूरत अनुसार
एग वाइट-1
काली मिर्च पाउडर-1 चम्मच
प्याज-4
ब्रेडक्रम्ब्स-1 कप


फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने के लिए चाहिए ये चीजें-
1. एक कटोरी में नमक मौदा, नमक, काली मिर्च पाउडर, अजवाइन और बेकिंग पाउडर में डालें.
2. इसके बाद इसमें थोड़ा सा तेल और दूध डालें.
3. इसके बाद इसमें पानी डालकर घोल मिलाकर रख दें.
4. दूसरे कटोरी में अंडे का वाइट पार्ट नमक और काली मिर्च मिक्स करें.
5. इसके बाद प्लाज को गोल शेप में काट लें.
6. इस प्याज को पहली कटोरी में डालें.
7. इसके बाद दूसरी कटोरी में प्याज को डिप करें.
8. इसके बाद इसे ब्रेडक्रम्ब्स में डिप करें.
9. इसके बाद इसे तेल में फ्राई करें.
10. इसे सॉस या चटनी के साथ सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Kitchen Hacks: घर में बनाएं टेंडर कोकोनट आइसक्रीम, बार-बार खाने को जी ललचाएगा


Anemia: एनीमिया से बचने के लिए क्या खाएं? जानिए 5 आसान उपाय