Easy Recipe of Honey Chilli Chicken Recipe: भारत पूरी दुनिया में अपने खाने के लिए जाना जाता है. लेकिन, बदलते समय के साथ ही देश में चाइनीज, मैक्सिकन आदि वैरायटी के फूड्स बहुत फेमस होने लगे हैं. आजकल लोग वीकेंड पर तरह-तरह की वैरायटी के फूड का लुत्फ उठाने के लिए रस्टोरेंस की तरफ रुख कर रहे हैं. अगर आप नॉन वेज लवर (Non Veg Lover) हैं और कुछ स्पेशल ट्राई (Special Recipe) करना चाहते हैं तो घर पर हनी चिली चिकन (Honey Chilli Chicken) बना सकते हैं.


आपको बता दें कि यह बनाने में बेहद आसान है और खाने में बेहद स्वादिष्ट है. इसे बनाने में बेहद कम समय भी लगेगा. तो चलिए हम आपको हनी चिली चिकन बनाने के लिए आसान रेसिपी (Honey Chilli Chicken Recipe) बताते हैं. इसके साथ ही इसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री (Honey Chilli Chicken Ingredients) के बारे में भी बताते हैं-


हनी चिली चिकन बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
चिकन-350 ग्राम
मैदा-1 कप
कॉर्न फ्लोर-आधा कप
लहसुन का पेस्ट-आधा चम्मच
अदरक का पेस्ट-आधा चम्मच
नमक-जरूरत अनुसार
प्याज-2 कप (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च-2 (कटा हुआ)
सोया सॉस-1 चम्मच
सिरका-1 चम्मच
केचप-1 चम्मच
शहद-2 चम्मच


हनी चिली चिकन बनाने का तरीका-
-हनी चिली चिकन बनाने के लिए एक कप में चिकन लें.
-इसके बाद इसमें मैदा और सभी मसाले मिक्स करें.
-इसके बाद आप चिकन को कॉर्नफ्लोर के घोल में डुबोएं.
-इसके बाद पैन में तेल डालकर गर्म करें.
-इसके बाद इसे तेल में तल कर रख दें.
-इसके बाद पैन में तेल डालकर उसमें अदरक, लहसुन, सिरका, चिली सॉस, टोमेटो सॉस , नमक और शहद डालें.
-इसके बाद इस सॉस में चिकन मिक्स करें.
-इसके बाद इस हनी चिकन को मध्यम आंच पर कम से कम 10 मिनट पकाएं.
-गैस ऑफ कर दें और यह हनी चिकन को गर्मागर्म सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Hair Care Tips For Night: बालों की सुंदरता को रखना है बरकरार, तो रात में सोने से पहले करें ये काम


Weight Loss Tips: बढ़े हुए वजन को करना चाहते हैं कम तो करें सत्तू का सेवन