Leftover Bread Recipe: केवल 10 मिनट में बची ब्रेड से बनाएं टेस्टी भरवां अप्पे, जानें इसे बनाने का आसान तरीका
Stuffed Appe: ब्रेड से बने भरवां अप्पे को आप कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको बची हुई ब्रेड से भरवां अप्पे बनाने के तरीके (Stuffed Appe Easy Recipe) के बारे में बताते हैं.
Leftover Bread Recipe of Stuffed Appe: अक्सर एक तरह का खाना खाते-खाते हम बोर हो जाते हैं. ऐसे हमेशा नई ब्रेकफास्ट रेसिपी के बारे में सोचना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसी रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं जिसका टेस्ट आपको बेहद पसंद आएगा. यह रेसिपी है बचे हुए ब्रेड से भरवां अप्पे (Bread Stuffed Appe). नार्थ से लेकर साउथ तक अप्पे एक बेहद पसंदीदा नाश्ता है. कुछ लोग इसे सुबह खाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग इसे शाम में स्नैक (Snacks Recipe) के रूप में खाना पसंद करते हैं. वैसे आपने ज्यादातर सूजी या चावल के अप्पे ट्राई किए होंगे लेकिन, हम आपके लिए आज ब्रेड से बने अप्पे (Stuffed Appe) लेकर आए हैं.
इस ब्रेड से बने भरवां अप्पे को आप कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको बची हुई ब्रेड से भरवां अप्पे बनाने के तरीके (Stuffed Appe Easy Recipe) के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही हम आपके भरवां अप्पे बनाने के लिए जरूरी चीजें (Stuffed Appe Ingredients) के बारे में भी बताते हैं-
भरवां अप्पे बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
ब्रेड-10
आलू-1 (उबले हुए)
अदरक-1 चम्मच पेस्ट
हरी मिर्च-2 (बारीक कटा हुआ)
हल्दी-1 चुटकी
नमक-स्वादानुसार
प्याज-1 (बारीक कटा हुआ)
टमाटर-1 (बारीक कटा हुआ)
लाल मिर्च-1 चुटकी
तेल-जरूरत के अनुसार
भरवां अप्पे बनाने का तरीका-
1. भरवां अप्पे बनाने के लिए आप एक कटोरी में उबला आलू लेकर उसे अच्छी तरह से मसल दें.
2. इसके बाद इसमें ब्रेड के किनारे का हिस्सा भी मिक्स करें.
3. इसके बाद इसमें सभी सब्जियां जैसे प्याज, अदरक आदि मिक्स करें.
4. इसमें सभी मसाले मिक्स करें.
5. इसके बाद ब्रेड में स्टफिंग रखकर इसे अप्पे का शेप दें.
6. इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक अप्पे के बर्तन में पकाएं.
7. आपका ब्रेड से बना अप्पे तैयाप हैं.
8. इसे गर्मागर्म सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Summer Tips: चेहरे पर घमौरियों से हैं परेशान? इन उपायों से सिर्फ 2 दिन में मिल जाएगी राहत
Kitchen Hacks: मिल्क पाउडर से बनाएं रसमलाई, जानिए आसान रेसिपी