Lemon Iced Tea Recipe: भारत में चाय के शौकीन की कमी नहीं हैं. देश में एक बड़ी आबादी है जो चाय पीना बहुत पसंद करती है, लेकिन गर्मियों में हर समय गर्म चाय पीना शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में अगर आप गर्म चाय की जगह कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको गर्मियों की शानदार और रिफ्रेशिंग ड्रिंक (Refreshing Drink) के बारे में जानकारी दे रहे है. यह शानदार ड्रिंक है लेमन आइस्ड टी (Lemon Iced Tea). अगर आपके घर पर मेहमान आने वाले हैं तो आप उन्हें रेगुलर टी की जगह टेस्टी लेमन आइस्ड टी सर्व (Lemon Iced Tea Easy Recipe) कर सकते है.


इस शानदार चाय को बनाने में आपको केवल 10 से 15 मिनट का ही समय लगेगा. यह आइस टी बिल्कुल बाजार जैसा आईस टी होगा. आइए हम आपको टेस्टी और रिफ्रेशिंग लेमन आइस्ड टी की आसान रेसिपी (Lemon Iced Tea Recipe) के बारे में बता रहे हैं. इसके साथ ही हम आपको इसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री (Lemon Iced Tea Ingredients) के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं-


लेमन आइस्ड टी बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-



  • पानी-1 लीटर

  • काली चाय पत्ती-1 चम्मच

  • चीनी-2 चम्मच

  • नींबू-1

  • पुदीना की पत्तियां-8 से 9

  • आइस क्यूब्स-10 से 15


लेमन आइस्ड टी बनाने का तरीका-
1. लेमन आइस्ड टी बनाने के लिए सबसे पहले पीनी को पैन में डालकर उसमें चाय की पत्ती डालकर उबालें.
2. 3 से 4 मिनट ऐसा करने के बाद इसमें चीनी और नींबू का रस मिक्स कर दें.
3. फिर चाय की पत्ती को छानकर उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
4. इसके बाद जब यह ठंडा हो जाएं तो इसमें 4 से 5 आइस क्यूब डालें.
5.  इसे पुदीना का पत्ता और नींबू का स्लाइस डालकर ठंडा सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Ganesh Utsav 2022: गणेश चतुर्थी के मौके पर बनाएं पोहे के टेस्टी लड्डू! जानें इसकी आसान रेसिपी


Tomato Flu in Children: टोमैटो फ्लू की चपेट में देश के ये तीन राज्य, 5 साल तक के बच्चों में संक्रमण का अधिक खतरा