(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kitchen Tips: मीठा खाने का है मन तो झटपट बनाएं मिल्कमेड के कोकोनट लड्डू, जानें इसकी आसान रेसिपी
Coconut Laduu Recipe: हम आपको मिल्कमेड के कोकोनट लड्डू बनाने के तरीके (Easy Recipe of Coconut Laddu) के बारे में बताते हैं. इसके साथ इसे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में भी बताते हैं.
Easy Recipe of Milkmaid Coconut Laddu Recipe: कई बार ऐसा होता है कि हमें अचानक से कुछ मीठा खाने का मन हो जाता है. ऐसे में कई बार बाजार से मिठाई लाने के बजाय आप झटपट घर पर ही कुछ टेस्टी बनाकर खा सकते हैं. आपके कोकोनट लड्डू (Milkmaid Coconut Laddu) तो जरूर खाया होगा. यह स्वाद में बेहद टेस्टी लगता है और झटपट बन जाता है. अगर आपको वीकेंड पर कुछ नया और टेस्टी डेजर्ट खाने (Easy Dessert Recipe) का मन है तो आप इसे कुछ ही मिनटों में बनाकर खा सकते हैं.
तो चलिए हम आपको मिल्कमेड के कोकोनट लड्डू बनाने के तरीके (Easy Recipe of Coconut Laddu) के बारे में बताते हैं. इसके साथ इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Coconut Laddu Ingredients) के बारे में भी बताते हैं-
मिल्कमेड नारियल लड्डू बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
नारियल कद्दूकस किया हुआ-1 कप
इलायची पाउडर-आधा चम्मच
पिस्ता-2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
मिल्कमेड-350 ग्राम
बादाम-2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
घी-2 चम्मच
मिल्कमेड नारियल लड्डू बनाने का तरीका-
1. मिल्कमेड नारियल लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में घी डालें और इसे गर्म कर लें.
2. इसके बाद इसमे कोकोनट डालें और हल्का रोस्ट कर लें.
3. इसके बाद इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें.
4. इसके बाद इसमें मिल्क मेड डालकर डैस बंद कर दें.
5. इसे छोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसके छोटे-छोटे लड्डू बना दें.
6. ऊपर से पिस्ता और बादाम से इसे गार्निश कर दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Herd Immunity: दूसरी लहर के दौरान बहुत हुई हर्ड इम्युनिटी की चर्चा, फिर क्यों नहीं मिला इसका फायदा?
फटाफट खरीदें Symphony, Usha और Havells के ये कूलर-फैन, सेल में मिल रहा बै बड़ा डिस्काउंट